कारोबारी की कार का शीशा तोड़कर उड़ाए तीन लाख रुपये
गांधी मैदान थाना क्षेत्र में एग्जिबिशन रोड पर बदमाशों ने कारोबारी अजय कुमार की कार का शीशा तोड़कर तीन लाख रुपये से भरा बैग चुरा लिया। अजय ने बैंक से रुपये निकाले थे और कार को कार्यालय के पास खड़ा किया...

गांधी मैदान थाना क्षेत्र स्थित एग्जिबिशन रोड इलाके से बदमाशों ने कारोबारी की कार का शीशा तोड़कर तीन लाख रुपये से भरा बैग उड़ा लिया। पीड़ित बैंक से रुपये निकाले थे। पीड़ित अजय कुमार की शिकायत पर गांधी मैदान पुलिस केस दर्ज कर बदमाशों की पहचान करने में जुटी है। दानापुर के आरपीएस मोड़ निवासी अजय कुमार कारोबारी हैं। उनका एग्जिबिशन रोड पर कार्यालय है। 29 मार्च की दोपहर किसी काम से उन्होंने किदवईपुरी स्थित बैंक से तीन लाख रुपये निकाले थे। उन्होंने रुपये से भरा बैग अपनी कार में रखा था। कार को कार्यालय के समीप खड़ा कर वे अंदर गए। करीब आधा घंटा के बाद जब लौटे तो पाया कि कार के बाएं साइड की खिड़की का शीशा टूटा हुआ है और अंदर से रुपये से भरा बैग गायब है। बाद में उन्होंने घटना की शिकायत गांधी मैदान थाने में की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।