Hindi Newsबिहार न्यूज़पटनाThere is no atmosphere of fear among the people of Bihar Bijendra

बिहार के लोगों में भय का माहौल नहीं : बिजेन्द्र

बिहार के लोगों में भय का माहौल नहीं है। सरकार अपराधियों पर सख्त कार्रवाई कर रही है। पुलिस-प्रशासन अपराधियों की लगातार धरपकड़ कर रही है। कानून का...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाMon, 15 March 2021 06:40 PM
share Share

बिहार के लोगों में भय का माहौल नहीं है। सरकार अपराधियों पर सख्त कार्रवाई कर रही है। पुलिस-प्रशासन अपराधियों की लगातार धरपकड़ कर रही है। कानून का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। सोमवार को विधानसभा में ललित कुमार यादव के अल्पसूचित प्रश्न के जवाब में प्रभारी मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव ने सदन में ये बाते कही।

प्रश्नकर्ता ने कहा था कि राज्य अपराध रिकार्ड्स ब्यूरो के मुताबिक राज्य में औसतन हर रोज नौ हत्या, छह लूट व चार बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं जिससे लोगों में भय का माहौल है। सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि लोगों में भय का माहौल है, जैसी कोई बात नहीं है। ललित कुमार यादव के ही एक अन्य सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि धान-गेहूं खरीद में 12 जिलों में 66 कांड दर्ज किए गए। इसमें 35.49 करोड़ गबन का मामला सामने आया है। 25 जनवरी 2021 को सहकारिता विभाग ने गृह विभाग को एफआईआर करने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत अब तक 38 कांड में 31 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया और सभी जमानत पर हैं। 16 पर आरोप पत्र दायर किया गया। चार पर कुर्की की कार्रवाई का आदेश जारी हुआ है। अन्य जिलों में जांच के सवाल पर मंत्री ने कहा कि जहां तक पूरे राज्य में जांच का सवाल है, उस पर सहकारिता विभाग निर्णय लेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें