बदमाशों ने फिर शटर तोड़कर की चोरी

बाढ़ के प्रखंड कार्यालय के सामने स्थित मार्केट परिसर में शुक्रवार की रात को शटर तोड़कर दो दुकानों से करीब 50 हजार रुपए का सामान और नगदी गायब कर दिया है। इस घटना का पता शनिवार की सुबह दुकानदारों को चला...

हिन्दुस्तान टीम पटनाSun, 24 Dec 2017 12:58 AM
share Share

बाढ़ के प्रखंड कार्यालय के सामने स्थित मार्केट परिसर में शुक्रवार की रात को शटर तोड़कर दो दुकानों से करीब 50 हजार रुपए का सामान और नगदी गायब कर दिया है। इस घटना का पता शनिवार की सुबह दुकानदारों को चला जब वह दुकान खोलने पहुंचे। मिली जानकारी के अनुसार किराना दुकानदार अभिषेक कुमार तथा जनरल स्टोर व्यवसायी पंकज कुमार की दुकान की शटर उखाड़ने के बाद अपराधी भीतर घुसे। इसके बाद सामान समेट कर चंपत हो गए। इस संबंध में दोनों दुकानदारों ने बाढ़ थाने में घटना को लेकर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई करने को लेकर लिखित आवेदन दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उधर नगर के व्यवसायियों का कहना है कि चोरी की वारदातों में लगातार इजाफा हो रहा है। इसके कारण व्यवसायियों में भय का माहौल है। वहीं चोरी की घटनाओं का खुलासा नहीं होने से अपराधियों पर कार्रवाई नहीं हो रही है। पुलिस के अनुसार रात में गश्त बढ़ाई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें