Hindi Newsबिहार न्यूज़पटनाThe dead body of the villager in Ganga

गंगा में ग्रामीण का शव मिलने पर बवाल, फायरिंग

मनेर थाने के खासपुर गंगा में सोमवार की सुबह लापता उमेश राय का शव मिलने से सनसनी फैल गई। उमेश राय के सिर व शरीर पर चोट के निशान देख ग्रामीण भड़क गए। गुस्साए ग्रामीणों ने शव रखकर खासपुर बाजार के पास...

हिन्दुस्तान टीम पटनाMon, 19 March 2018 10:07 PM
share Share

मनेर थाने के खासपुर गंगा में सोमवार की सुबह लापता उमेश राय का शव मिलने से सनसनी फैल गई। उमेश राय के सिर व शरीर पर चोट के निशान देख ग्रामीण भड़क गए। गुस्साए ग्रामीणों ने शव रखकर खासपुर बाजार के पास मनेर-दानापुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। हंगामे की सूचना पर पहुंची मनेर पुलिस पर उग्र भीड़ ने पथराव कर दिया, जिसमें तीन जवान घायल हो गए।

पुलिस को बचाव में एक राउंड हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी। इससे ग्रामीण पहले से ज्यादा भड़क गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। हंगामा कर रहे ग्रामीणों का आरोप था कि रविवार की रात मनेर पुलिस खासपुर गांव में अवैध शराब को लेकर छापेमारी करने पहुंची थी। पुलिस दल में शामिल एक दारोगा की पिटाई से उमेश की मौत हो गई। पुलिस ने साक्ष्य छिपाने के लिए शव को गंगा में फेंक दिया। दो घंटे तक बाधित रहा यातायात सूचना पर जाम स्थल पर मनेर विधायक भाई वीरेन्द्र व दानापुर एएसपी राजेश कुमार कई थानों की पुलिस के साथ पहुंच गए। विधायक ने एएसपी को ग्रामीणों के आरोपों को जांच कर पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने को कहा। उसके बाद जाम को हटाया गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। इस दौरान एनएच पर दोपहर 1 से 3 बजे तक वाहनों का परिचालन बाधित रहा। छापेमारी में गिरफ्तार दोनों भेजे गए जेल ग्रामीणों से छितनावां गंगा नदी किनारे शराब बेचने की सूचना पर पुलिस छापेमारी करने गई थी। मौके से छितनावां गांव के राज कुमार राय व अनिल राय को दस लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। सोमवार सुबह दोनों को जेल भेज दिया गया। शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाईछापेमारी स्थल से कुछ दूरी पर लापता उमेश राय का शव बरामद किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित पक्ष द्वारा लगाए गए आरोप के आधार पर शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें