Hindi NewsBihar NewsPatna NewsTejashwi Yadav Welcomes Nitish Kumar s Son Nishant into Politics Amid Criticism of BJP and LJP

निशांत अगर राजनीति में आते हैं तो उनका स्वागत है : तेजस्वी

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार का राजनीति में स्वागत किया। उन्होंने कहा कि निशांत को पार्टी के साथियों के बारे में सोचना चाहिए। तेजस्वी ने लालू प्रसाद की...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSat, 22 Feb 2025 09:14 PM
share Share
Follow Us on
निशांत अगर राजनीति में आते हैं तो उनका स्वागत है : तेजस्वी

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार राजनीति में आएंगे तो उनका स्वागत है। उन्होंने निशांत को अपना भाई बताते हुए कहा कि हम चाहेंगे कि वे जल्दी घर भी बसा लें। शनिवार को दस सर्कुलर रोड स्थित आवास के समीप मीडिया से बातचीत में तेजस्वी ने कहा कि निशांत को यह सोचना होगा कि जो लोग आज उनके पिता नीतीश कुमार के साथ हैं, वह पार्टी खत्म कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और आरएसएस के लोग शरद यादव की बनाई पार्टी को हाईजैक करना चाहते हैं। तेजस्वी ने लालू प्रसाद के स्वास्थ्य को बेहतर बताया और कहा कि लालू प्रसाद ने सामाजिक न्याय किया, रेलवे को 90 हजार करोड़ का मुनाफा दिलाया। केन्द्र से अच्छा पैकेज बिहार को दिलाया। उन्होंने दावा किया कि उन्होंने जो काम किया वह आज तक किसी ने नहीं किया। वहीं, तेजस्वी यादव ने लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान की आलोचना की, जबकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर उन्होंने कहा कि दिल्ली का चुनाव खत्म होने के बाद कूद-कूद कर नेता बिहार आएंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें बिहार के लोगों से मतलब नहीं है, सत्ता में बने रहने को लेकर सिर्फ ध्यान है। प्रधानमंत्री बिहार में कोई फैक्ट्री देने या बेरोजगारी खत्म करने नहीं आ रहे हैं। उन्होंने भारत और पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर कहा कि हमलोग हमेशा चाहते हैं कि भारत-पाकिस्तान मैच में भारत हमेशा जीते। हार हो या जीत हो खेल-खेल होता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें