आतंकवाद और अलगाववाद को बर्दाश्त नहीं करेगा देश : तेजस्वी
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि भारत और भारतीय सेना आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि 140 करोड़ भारतीय सेना और सरकार के साथ आतंकवाद के खिलाफ हैं। राजद सांसद मनोज झा और संजय यादव...

ऑपरेशन सिंदूर पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है कि भारत, भारतीयों और भारतीय सेना ने कभी अपने देश में किसी भी प्रकार के आतंकवाद और अलगाववाद को बर्दाश्त नहीं किया है और ना ही कभी करेगा। भारतीय सेना ने हर बार माताओं की कोख, बहनों की कलाई और उनके माथे के सिंदूर की रक्षा की है। बुधवार को जारी बयान में तेजस्वी ने कहा कि हम सत्य, अहिंसा और शांति को मानने वाले लोग हैं। हम भारतीय कभी गलत नहीं करते, लेकिन अगर कोई हमारे साथ गलत करता है तो फिर हम सहते नहीं। आतंकवाद को पोसने वाले लोग यदि हमारी एकता, अखंडता और संप्रभुता पर प्रहार करेंगे तो हमें एकजुट होकर मुंहतोड़ जवाब देना आता है।
आतंकवाद के विरुद्ध इस लड़ाई में 140 करोड़ भारतवासी भारतीय सेना और सरकार के साथ है। हिन्दुस्तान जिंदाबाद, भारतीय सेना जिंदाबाद, जय हिंद। राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि सेना के साथ पूरा देश खड़ा है। सेना के पराक्रम को प्रणाम। भारत ने अपने झंडे को और बुलंद किया है। राजद सांसद संजय यादव ने कहा कि देश की भावना यही थी। बुरे कर्म का नतीजा पाकिस्तान को भोगना ही था। पहलगाम में जिस तरह से आतंकवादियों ने हत्या की, उनको करारा जवाब देना अतिआवश्यक था। देशवासी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। आतंकवादियों का समूल नाश जरूरी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।