20 साल से सपना देख रहे तेजस्वी, आगे 5 वर्ष और देखेंगे : ललन
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने 20 साल से सपना देखा है, जिस पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कटाक्ष किया। रोजगार मेले में 821 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए। प्रधानमंत्री मोदी ने भी कार्यक्रम में भाग...
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 20 साल से लगातार सपना देख रहे हैं, 5 साल और सपना देखेंगे। बिहार में उनके सत्ता में आने को लेकर केंद्रीय पंचायती राज, मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कही। उन्होंने तेजस्वी यादव का बिना सीधे तौर पर नाम लेते हुए यह कटाक्ष किया। कहा कि सपना देखने पर किसी का नियंत्रण नहीं है। सपना देखने की सभी को आजादी भी है। अगर कोई दिन में भी सोते हुए सपना देखता है, तो इस पर किसी का नियंत्रण थोड़े ही न है। केन्द्रीय मंत्री पटना के शास्त्री नगर स्थित ऊर्जा ऑडिटोरियम में आयोजित रोजगार मेले में विभिन्न केन्द्रीय महकमों में नवनियुक्त 45 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित कर रहे थे। कार्यक्रम के बाद प्रेस से मुखातिब होते हुए केन्द्रीय मंत्री ने विपक्षी दल राजद पर जोरदार प्रहार किया। कहा कि उन्हें (तेजस्वी यादव) पिछला यानी अपने माता-पिता के कार्यकाल को भी देखना चाहिए। बिहार का बजट 25 हजार करोड़ हुआ करता था। आज 2 लाख 72 हजार करोड़ रुपये पहुंच गया है। बिहार कहां से कहां पहुंच गया है, यह उन्हें नहीं दिखता है, लेकिन बिहार की जनता को दिखता है।
एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) की तरफ से आयोजित इस रोजगार मेले में नौ केन्द्रीय महकमों में राज्य के 821 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऑनलाइन माध्यम से जुड़कर सभी को केन्द्रीकृत तौर पर संबोधित किया और नियुक्ति पत्र वितरित किया। मौके पर केन्द्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि आज जिन युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया गया है, उसमें लड़कियों की संख्या अधिक है। यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के महिला सशक्तीकरण की सोच को अधिक बल और ताकत देता है। देश के विकास में सबसे बड़ा योगदान युवा शक्ति का है। मौके पर एसएसबी डीआईजी बीके पाल, के रंजीत, एच जीतेन सिंह, सीआरपीएफ डीआईजी चंद्र भूषण, आटीबीपी डीआईजी प्रणव कुमार जायसवाल, डाक सहायक निदेशक एसएस मंडल, रेल एपीओ मुन्ना कुमार पांडेय समेत अन्य मौजूद थे।
बॉक्स में..........
मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा से होगी प्रगति
केन्द्रीय मंत्री ललन सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर कहा कि इस यात्रा का काफी प्रभाव पड़ेगा। मुख्यमंत्री अपनी यात्रा के दौरान जिलों में जाकर देखते हैं कि अब तक कितना काम हुआ है। पिछली बार जितना काम हुआ था, उससे आगे कितना काम और करने की संभावना है। इससे आगे कितना काम करने की संभावना है। इससे राज्य की प्रगति होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।