Hindi NewsBihar NewsPatna NewsTejashwi Yadav Questions PM Modi on Farmers Issues and Bihar s Development

पीएम बताएं, किसानों की आय कम कैसे हो गयी : तेजस्वी

राजद नेता तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी से बिहार दौरे के दौरान 15 सवाल पूछे। किसानों की आय में कमी, विशेष दर्जा, बेरोजगारी, और अपराध जैसे मुद्दों पर उन्होंने केंद्र और राज्य सरकारों की नाकामियों पर सवाल...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाMon, 24 Feb 2025 08:27 PM
share Share
Follow Us on
पीएम बताएं, किसानों की आय कम कैसे हो गयी : तेजस्वी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर राजद ने 15 सवाल किए और उनसे जवाब मांगा। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पीएम से सवाल किया कि किसानों की आय दोगुनी होने की जगह कम कैसे हो गई, इसका दोषी कौन है? सोमवार को सोशल मीडिया के माध्यम से पीएम से 15 सवालों के जवाब मांगे। कहा कि प्रदेश में 20 और केंद्र में 11 वर्षों से एनडीए की सरकार है। बिहारवासी कुछ वाजिब सवाल पूछना चाहते हैं। कहा कि बिहार के किसानों की समस्याएं, चुनौतियां और संकट अन्य राज्यों की तुलना में अलग है। यहां खेतिहर मजदूर और बंटाईदार अधिक हैं। उनके लिए एनडीए सरकार ने क्या विशेष किया‌? उन्होंने बिहार के विशेष दर्जा, विशेष पैकेज से लेकर गरीबी, प्रति व्यक्ति कम आय, कम साक्षरता, मोतिहारी सहित मधुबनी, सारण, गोपालगंज, नवादा, मुजफ्फरपुर की बंद चीनी मिलों, बेरोजगारी रेलवे और आर्मी में नौकरी आदि से संबंधित सवाल किए। वहीं, बिहार सरकार से पारित 65 प्रतिशत आरक्षण को संविधान की नौवीं अनुसूचि में शामिल करने, जातिगत जनगणना कराने, पलायन को लेकर भी सवाल किए। आरोप लगाया कि 11 वर्षों में बिहार को कुछ नहीं मिला है और न मिलने की उम्मीद है।

एक अन्य पोस्ट में तेजस्वी ने बिहार में अपराध का जिक्र करते हुए तंज किया कि प्रधानमंत्री के भागलपुर भ्रमण पर इस शहर में उनका स्वागत गोलियों की तड़तड़ाहट के बीच एक व्यक्ति की हत्या और अनेक लोगों की जेब कटने, पर्स और मोबाइल चोरी के साथ हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें