Hindi NewsBihar NewsPatna NewsTejashwi Yadav Criticizes NDA Government for Not Implementing Increased Reservation at Chandravanshi Self-Respect Conference

चन्द्रवंशी समाज को भागीदारी देने से पीछे नहीं हटेंगे : तेजस्वी यादव

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार की आलोचना की कि उन्होंने बढ़ाए गए आरक्षण को लागू नहीं किया। चंद्रवंशी स्वाभिमान महासम्मेलन में उन्होंने जातीय गणना और समाज के पिछड़ेपन का जिक्र किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSun, 23 Feb 2025 09:47 PM
share Share
Follow Us on
चन्द्रवंशी समाज को भागीदारी देने से पीछे नहीं हटेंगे : तेजस्वी यादव

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बढ़ाए गए आरक्षण को लागू नहीं किए जाने को लेकर एनडीए सरकार की आलोचना की। मिलर स्कूल मैदान में रविवार को आयोजित चन्द्रवंशी स्वाभिमान महासम्मेलन में उन्होंने कहा कि नया बिहार बनाने के लिए हम सभी जाति, धर्म और वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलना चाहते हैं। उन्होंने नीति आयोग की रिपोर्ट का उल्लेख करते हुए बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में पिछड़ेपन का जिक्र किया। उन्होंने राज्य में भ्रष्टाचार और अपराध का आरोप लगाया। कहा कि आज जेल में सबसे ज्यादा दलित समाज के लोग बंद है। चंद्रवंशी समाज अति पिछड़ा समाज में आता है, हमने जातीय गणना कराकर अति पिछड़ा, पिछड़ा और आदिवासी समाज का आरक्षण बढ़ाया। भाजपा सत्ता में आ गयी तो इसे फंसा दिया। उन्होंने कहा कि हम वादा करते हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव में इस समाज को भागीदारी देने से पीछे नहीं हटेंगे। मौके पर पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद की सरकार बनानी है। मौके पर तेजप्रताप यादव ने गिटार भी बजाया। महासम्मेलन को संबोधित करने वालों में टेंपू चंद्रवंशी, निरंजन चंद्रवंशी सहित अन्य नेता प्रमुख रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें