Hindi NewsBihar NewsPatna NewsTarkishore Prasad Condemns Pahalgam Terror Attack Calls Out Pakistan

पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान बेनकाब हुआ : तारकिशोर

पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की और कहा कि इस घटना के बाद पाकिस्तान बेनकाब हो गया है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार हमले में शामिल आतंकियों के खिलाफ कड़ा जवाब देगी और...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाFri, 25 April 2025 08:44 PM
share Share
Follow Us on
पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान बेनकाब हुआ : तारकिशोर

पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने पहलगाम आतंकी हमले पर कहा है कि इस घटना के बाद पाकिस्तान फिर से बेनकाब हो गया है। शुक्रवार को जारी बयान में भाजपा नेता ने कहा कि पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर इस प्रकार का कायराना हमला अत्यंत निंदनीय है। उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों एवं इसकी साजिश करने वाले के विरुद्ध भारत सरकार मुंहतोड़ जवाब देगी। पहलगाम हमले के बाद जिस प्रकार से पाकिस्तान मीडिया में खबरें आ रही हैं, उसे फिर एक बार पाकिस्तान बेनकाब हो गया है। इस आतंकी हमले के बाद देश के लोगों में गहरा आक्रोश है। इस घटना में जिन लोगों ने अपने स्वजनों को खोया है, सरकार की संवेदनाएं उनके साथ हैं। उन्होंने इस घटना में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा कि भारत सरकार इस घटना में शामिल लोगों के विरुद्ध आक्रामक जवाब देगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हमले में शामिल लोगों के विरुद्ध भारत सरकार के रुख को स्पष्ट करते हुए पूरी दुनिया को संदेश दे दिया है। भारत के विरुद्ध आंख दिखाने वाले लोग अब चैन से नहीं रहने वाले। शीघ्र ही ऐसे नापाक मंसूबे के लोगों को उनका असली ठिकाना मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें