Hindi Newsबिहार न्यूज़पटनाSushil Modi says, Lalu requested to two central ministers to save his sons

लालू ने बेटों को बचाने की गुहार केन्द्र के दो मंत्रियों से लगाई : सुशील मोदी

पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आरोप लगाया है कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने हजार करोड़ की बेनामी सम्पति के मामले में घिरे अपने दोनों बेटों को बचाने के लिए पार्टी के दो बड़े नेताओं को...

हिन्दुस्तान ब्यूरो  पटना Thu, 29 June 2017 08:22 PM
share Share

पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आरोप लगाया है कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने हजार करोड़ की बेनामी सम्पति के मामले में घिरे अपने दोनों बेटों को बचाने के लिए पार्टी के दो बड़े नेताओं को केन्द्र सरकार के दो मंत्रियों से गुहार लगाने के लिए दिल्ली भेजा। उन्होंने दावा किया कि राजद के इन नेताओं को केन्द्र के मंत्रियों के इनकार के बाद निराशा हाथ लगी। 
शुक्रवार को अपने बयान में श्री मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति पद के यूपीए उम्मीदवार मीरा कुमार के नामांकन कार्यक्रम में घटक दल के तमाम बड़े नेता नदारद थे। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी इस हारी हुई प्रतिकात्मक लड़ाई को सैद्घांतिक बता रही है जबकि नामांकन में ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, लालू प्रसाद, मायावती से लेकर चौधरी अजित सिंह तक शामिल नहीं हुए। कहा कि लालू प्रसाद ने तो दो कनिष्ठ मंत्री को भेजकर रस्म पूरा किया। 
श्री मोदी ने कहा कि यह कैसी सिद्घांत की लड़ाई है कि एक महीने से विदेश में छुट्टी मनाने गए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को भी नामांकन में शामिल होने की फुर्सत नहीं मिली। 
नीतीश-बिजेन्द्र को दी बधाई 
सुशील मोदी ने जीएसटी को प्रारंभ से ही समर्थन देने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और वाणिज्यकर मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव को धन्यवाद दिया है वहीं जीएसटी के विरोध के लिए राजद तथा लांचिंग समारोह के बहिष्कार के लिए कांग्रेस की आलोचना की है। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें