गन्ना कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए पोर्टल शुरू
गन्ना की खेती के लिए यंत्रीकरण योजना की शुरुआत की गई है। गन्ना उद्योग मंत्री ने पोर्टल का उद्घाटन किया, जिसके माध्यम से किसान 31 मार्च 2025 तक अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस योजना का...
गन्ना की खेती के लिए यंत्रीकरण योजना शुरू कर दी गई है। गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने शुक्रवार को इसके आवेदन के लिए पोर्टल का शुभारंभ किया। गन्ना कृषि यंत्र पर अनुदान लेने के लिए किसान 31 मार्च 2025 तक पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करेंगे। पोर्टल का शुभारंभ करते हुए कृष्ण नंदन पासवान ने कहा कि गन्ना यंत्रीकरण योजना हमारे गन्ना किसानों के जीवन में एक महत्वपूर्ण बदलाव लाने की दिशा में कदम है। यह पहल किसानों की श्रम लागत कम कर उनकी आय बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगी। किसानों को खेत की तैयारी से लेकर गन्ने की कटाई तक के सभी आवश्यक आधुनिक यंत्रों पर अनुदान दिया जाएगा। इसका उद्देश्य उन्हें आधुनिक यंत्रों के उपयोग में सहायता प्रदान करना और उनकी कृषि प्रक्रिया को उन्नत बनाना है। मौके पर विभाग के सचिव बी. कार्तिकेय धनजी, संयुक्त निदेशक सुनील कुमार पंकज, संयुक्त गन्ना आयुक्त जेपीएन सिंह आदि मौजूद रहे।
यह कर सकते हैं आवेदन
यंत्रीकरण योजना के तहत अधिकतम तीन यंत्रों पर अनुदान मिलेगा। व्यक्तिगत किसान के अलावा किसान समूह और संगठन कृषि यंत्र बैंक की स्थापना के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा चीनी मिलें भी अनुदान प्राप्त कर सकती हैं। जूसर मशीन के इच्छुक व्यक्ति डीजल इंजन या विद्युत मोटर चालित सुगरकेन जूसर मशीन (ठेला सहित) खरीदने के इच्छुक व्यक्ति भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।