Hindi NewsBihar NewsPatna NewsStudent-Youth Organizations Unite Against BPSC PT Cancellation in Bihar

छात्र-युवा संगठन जिले में लगाएंगे पंचायत

बीपीएससी पीटी रद्द करने के खिलाफ छात्र-युवा संगठनों की बैठक मंगलवार को सदाकत आश्रम में हुई। इसमें छात्र-युवा संघर्ष मोर्चा का गठन किया गया। संगठनों ने 16-21 जनवरी को पंचायत और 23 जनवरी को पटना कॉलेज...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाWed, 15 Jan 2025 04:26 PM
share Share
Follow Us on

बीपीएससी पीटी रद्द करने के मसले पर छात्र-युवा संगठनों की राज्यस्तीय बैठक मंगलवार को सदाकत आश्रम में हुई। आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए छात्र-युवा संघर्ष मोर्चा का गठन किया गया। इस मोर्चा में बिहार के लगभग एक दर्जन छात्र-युवा संगठन शामिल हैं। बैठक की अध्यक्षता डीवाईएफआई के राज्य अध्यक्ष मनोज चंद्रवंशी ने की। बैठक में मौजूद कांग्रेस नेता सुशील कुमार, एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव सह बिहार प्रभारी सत्यम कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष सूरज सिंह यादव, सोशल जस्टिस आर्मी के गौतम आनंद, एआईएसएफ के राज्य परिषद सदस्य मीर सैफ अली आदि ने कहा कि लंबे समय से बीपीएससी के अभ्यर्थियों को न्याय दिलाने के लिए छात्र-युवा संगठन आंदोलनरत है। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 16-21 जनवरी को छात्र-युवा पंचायत जिलों के अंदर लगाया जाएगा। जबकि 23 जनवरी को पटना कॉलेज में छात्र-युवा संसद का आयोजन होगा। राज्यस्तरीय एवं जिलों में छात्र-युवाओं की व्यापक गोलबंदी के लिए पर्चा भी बांटा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें