Hindi Newsबिहार न्यूज़पटनाStrengthening the comfort of devotees CM Nitish

CM नीतीश ने प्रकाशोत्सव की तैयारियों का लिया जायजा, व्यवस्था दुरुस्त करने का दिया निर्देश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह के 352वें प्रकाशपर्व पर सिख श्रद्धालुओं की सुरक्षा, चिकित्सा और साफ-सफाई समेत हर तरह की सलूहियत को ध्यान में रखते हुए पुख्ता व्यवस्था की गई है।...

पटना सिटी। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि Sat, 5 Jan 2019 11:50 PM
share Share

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह के 352वें प्रकाशपर्व पर सिख श्रद्धालुओं की सुरक्षा, चिकित्सा और साफ-सफाई समेत हर तरह की सलूहियत को ध्यान में रखते हुए पुख्ता व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि 350वें प्रकाश पर्व में लाखों की संख्या में पूरे देश ही नहीं, बल्कि देश के बाहर से सिख समाज के लोग यहां पधारे थे।  351वें प्रकाश पर्व को शुकराना समारोह के रूप में मनाया गया। इस साल 352वां प्रकाश पर्व है। इसमें आने वाले श्रद्घालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है, ऐसी स्थिति में हम सभी का यह दायित्व है कि सरकार, प्रशासन के साथ ही सभी लोग सहयोग करें।

मुख्यमंत्री शनिवार को प्रकाशोत्सव की तैयारियों का जायजा लेने पटना साहिब पहुंचे थे। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि 350वां प्रकाश पर्व के समय ही निर्णय लिया था कि कंगन घाट के पास पर्यटन विभाग का जो केंद्र बना है, इस बार उसको भी गुरुद्वारा के हवाले किया जाएगा, ताकि उसका भी उपयोग हो सके। इसके बाद उस केंद्र पर पर्यटन से संबंधित जो बातें होगी, उसकी प्रदर्शनी लगेगी।  इसका अवलोकन कर लोग पर्यटकीय स्थलों के प्रति जागरूक होंगे। उन्होंने कहा कि जितने भी श्रद्धालु यहां आयेंगे, उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हो, इसके लिए गुरुद्वारा और कई स्कूलों में भी व्यवस्था की गयी है। 

इससे पहले उन्होंने कंगन घाट टेंट सिटी में श्रद्धालुओं को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया। इसके बाद कंगन घाट पर बने पर्यटन सुविधा केन्द्र का मुआयना किया। फिर तख्त साहिब पहुंचे, जहां मत्था टेकने के बाद गुरुपर्व को लेकर बन रहे दीवान हॉल का जायजा लिया। तख्त साहिब में जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह ने उन्हें सिरोपा भेंट की। टेंट सिटी और लंगर पंडाल का जायजा लेने के दौरान सीएम ने अधिकारियों को जमीन को समतल कराने का निर्देश दिया, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो। 

मुख्यमंत्री ने सफाई पर विशेष ध्यान देने, मच्छर से बचाव का प्रबंध करने, लाइट का समुचित प्रबंध करने, पर्यटन सुविधा केन्द्र के पास रास्ता को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। साथ ही लंगर पंडाल की सतह को भी समतल करने को कहा। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को प्रकाश पर्व की तर्ज पर ही सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। ग्यारह जनवरी से राजगीर में भी गुरुद्वारा का निर्माण कार्य शुरू कराया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें