एसटीएफ ने गया में लूट की साजिश रचते तीन अपराधियों को दबोचा
एसटीएफ की टीम ने गया में एक ज्वेलरी की दुकान को लूटने की साजिश रचते तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया। ये अपराधी इमामगंज थाना क्षेत्र में छिपे हुए थे। गिरफ्तार अपराधियों में मिपुंजय कुमार सिंह, अजय सिंह...
एसटीएफ की टीम ने गया में एक ज्वेलरी की दुकान को लूटने की साजिश रचते तीन अपराधियों को दबोच लिया। इन्हें गुरुवार को गया जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र में छापेमारी करके गिरफ्तार किया गया। जांच में पता चला कि गया के रानीगंज के प्रेम ज्वेलर्स को लूटने की साजिश एक मकान में छिपकर बना रहे थे। इस दौरान एसटीएफ की टीम ने छापेमारी कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। जिन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, उसमें औरंगाबाद जिले के देव थाना के बांसडीह गुड़गैया के रहने वाले मिपुंजय कुमार सिंह उर्फ सन्नी सिंह, गया में इस्कान मंदिर के पास का रहने वाला (मूल निवासी मुंगेर के कासिम बाजार थाना के बिंघवारा गांव का) अजय सिंह उर्फ सोनू और गया के कोतवाली थाना के नई गोदाम इलाके का रहने वाला प्रकाश कुमार शामिल है।
अपराधी मिपुंजय के खिलाफ रोहतास, कैमूर एवं गया जिला के विभिन्न थानों में डकैती, आर्म्स एक्ट समेत अन्य कई संगीन जुर्म में मामले दर्ज हैं। अपराधी अजय पर गया, मुजफ्फरपुर, मुंगेर जिला के विभिन्न थानों में लूट एवं डकैती समेत अन्य कई कांड दर्ज हैं। प्रकाश के खिलाफ गया के विभिन्न थानों में डकैती की कई वारदातें दर्ज हैं। इसके अलावा एसटीएफ ने समस्तीपुर के कुख्यात अपराधी राजनंदन उर्फ छोटू उर्फ हंटर को अवैध हथियार के साथ जिले के टाऊन थाना क्षेत्र में छापेमारी करके गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 1 देशी पिस्टल, 2 कारतूस और लूटे गए कई आभूषण बरामद किए गए हैं। यह अपराधी वैशाली जिला के हाजीपुर सदर थाना के अदलपुर निवासी धनेश्वर प्रसाद सिंह की हत्या में भी शामिल था। इसके खिलाफ वैशाली, समस्तीपुर और कटिहार जिला के विभिन्न थानों में हत्या, लूट, डकैती और आर्म्स एक्ट समेत अन्य कई संगीन जुर्म में अनेक मामले दर्ज हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।