Hindi NewsBihar NewsPatna NewsSTF Arrests Three Criminals Planning Jewelry Store Robbery in Gaya

एसटीएफ ने गया में लूट की साजिश रचते तीन अपराधियों को दबोचा

एसटीएफ की टीम ने गया में एक ज्वेलरी की दुकान को लूटने की साजिश रचते तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया। ये अपराधी इमामगंज थाना क्षेत्र में छिपे हुए थे। गिरफ्तार अपराधियों में मिपुंजय कुमार सिंह, अजय सिंह...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाFri, 10 Jan 2025 05:59 PM
share Share
Follow Us on

एसटीएफ की टीम ने गया में एक ज्वेलरी की दुकान को लूटने की साजिश रचते तीन अपराधियों को दबोच लिया। इन्हें गुरुवार को गया जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र में छापेमारी करके गिरफ्तार किया गया। जांच में पता चला कि गया के रानीगंज के प्रेम ज्वेलर्स को लूटने की साजिश एक मकान में छिपकर बना रहे थे। इस दौरान एसटीएफ की टीम ने छापेमारी कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। जिन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, उसमें औरंगाबाद जिले के देव थाना के बांसडीह गुड़गैया के रहने वाले मिपुंजय कुमार सिंह उर्फ सन्नी सिंह, गया में इस्कान मंदिर के पास का रहने वाला (मूल निवासी मुंगेर के कासिम बाजार थाना के बिंघवारा गांव का) अजय सिंह उर्फ सोनू और गया के कोतवाली थाना के नई गोदाम इलाके का रहने वाला प्रकाश कुमार शामिल है।

अपराधी मिपुंजय के खिलाफ रोहतास, कैमूर एवं गया जिला के विभिन्न थानों में डकैती, आर्म्स एक्ट समेत अन्य कई संगीन जुर्म में मामले दर्ज हैं। अपराधी अजय पर गया, मुजफ्फरपुर, मुंगेर जिला के विभिन्न थानों में लूट एवं डकैती समेत अन्य कई कांड दर्ज हैं। प्रकाश के खिलाफ गया के विभिन्न थानों में डकैती की कई वारदातें दर्ज हैं। इसके अलावा एसटीएफ ने समस्तीपुर के कुख्यात अपराधी राजनंदन उर्फ छोटू उर्फ हंटर को अवैध हथियार के साथ जिले के टाऊन थाना क्षेत्र में छापेमारी करके गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 1 देशी पिस्टल, 2 कारतूस और लूटे गए कई आभूषण बरामद किए गए हैं। यह अपराधी वैशाली जिला के हाजीपुर सदर थाना के अदलपुर निवासी धनेश्वर प्रसाद सिंह की हत्या में भी शामिल था। इसके खिलाफ वैशाली, समस्तीपुर और कटिहार जिला के विभिन्न थानों में हत्या, लूट, डकैती और आर्म्स एक्ट समेत अन्य कई संगीन जुर्म में अनेक मामले दर्ज हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें