गया और समस्तीपुर से दो इनामी अपराधी गिरफ्तार
एसटीएफ ने गया और समस्तीपुर जिले के दो इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गया के अमरेंद्र पासवान और समस्तीपुर के अंकित कुमार को छापेमारी कर पकड़ा गया। अमरेंद्र के खिलाफ कई गंभीर धाराएं हैं जबकि अंकित...

एसटीएफ ने गया और समस्तीपुर जिले के दो इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गया जिले से 50 हजार रुपये के इनामी वांछित अपराधी अमरेंद्र पासवान उर्फ धर्मेंद्र पासवान की गिरफ्तारी परैया थाना क्षेत्र इलाके में छापेमारी कर की गई। उक्त अपराधी के खिलाफ गया जिले के विभिन्न थानों में हत्या, लूट, डकैती एवं आर्म्स एक्ट सहित कई कांड दर्ज है। वहीं, समस्तीपुर जिले के 25 हजार रुपये के वांछित इनामी अपराधी अंकित कुमार उर्फ आरडीएक्स की गिरफ्तारी हुई है। अंकित की गिरफ्तारी मधुबनी जिला के आरएस थानान्तर्गत स्टेशन रोड से छापेमारी कर की गयी। बिहार एसटीएफ ने पटना जिले के वांछित अपराधी दीपक पांडेय उर्फ कन्हैया को भी आरा में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है। वह 31 जनवरी 2025 को सगुना मोड़ स्थित जीवा ज्वेलरी शॉप में लूट की घटना में शामिल था। उसके विरुद्ध पटना जिले के विभिन्न थानों में लूट सहित कई कांड दर्ज हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।