Hindi NewsBihar NewsPatna NewsState Government Recommends Acharya Kishore Kunal for Padma Vibhushan Award

राज्य सरकार ने की किशोर कुणाल को पद्म विभूषण देने की अनुशंसा

राज्य सरकार ने आचार्य किशोर कुणाल को पद्म विभूषण देने की अनुशंसा की है। कैबिनेट विभाग ने केन्द्र सरकार को अनुरोध पत्र भेजा है। राज्यस्तरीय अनुशंसा समिति ने सर्वसम्मति से उनके नाम की अनुशंसा की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाFri, 17 Jan 2025 05:07 PM
share Share
Follow Us on

राज्य सरकार ने आचार्य किशोर कुणाल को पद्म विभूषण देने की अनुशंसा की है। इस संबंध में कैबिनेट विभाग ने केन्द्र सरकार को अनुरोध पत्र भेजा है। इसके पहले राज्यस्तरीय अनुशंसा समिति की ओर से सर्वसम्मति से उनके नाम की अनुशंसा की गई थी। साथ ही उनका जीवनवृत्त भी भेजा गया है। समिति की अनुशंसा के आधार पर मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर सचिव सुमन कुमार ने गुरुवार को केन्द्रीय गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव गोपाल स्वामी पार्थ सारथी को पत्र लिखा है। साथ ही उन्हें राज्यस्तरीय अनुशंसा समिति के निर्णय की जानकारी दी है। पत्र में आचार्य किशोर कुणाल को पद्म विभूषण पुरस्कार-2025 से सम्मानित करने के लिए अग्रेतर कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है।

उधर, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि स्व. आचार्य किशोर कुणाल ने अपने जीवन को समाज सेवा के कार्यों के लिए समर्पित कर दिया। उनके अमूल्य प्रयासों ने न केवल बिहार बल्कि पूरे देश को गौरवान्वित किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें