Hindi NewsBihar NewsPatna NewsSpecial Trains Introduced Between Danapur and Chralapalli Due to Increased Passenger Demand

दानापुर और चर्लापल्ली (हैदराबाद) स्टेशनों के बीच दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलेगी

यात्रियों की भीड़ को देखते हुए दानापुर और चर्लापल्ली (हैदराबाद) के बीच 02 जोड़ी स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा। ट्रेन सं. 07750 और 07749 22 फरवरी को और ट्रेन सं. 07752 और 07751 23 फरवरी को चलेंगी। ये...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाFri, 21 Feb 2025 09:19 PM
share Share
Follow Us on
दानापुर और चर्लापल्ली (हैदराबाद) स्टेशनों के बीच दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलेगी

यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर पटना-झाझा-आसनसोल-खड़गपुर-भुवनेश्वर-विजयवाड़ा के रास्ते दानापुर और चर्लापल्ली (हैदराबाद) स्टेशनों के मध्य 02 जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। गाड़ी सं. 07750 दानापुर-चर्लापल्ली स्पेशल दानापुर से 22 फरवरी को शाम 3.30 बजे खुलकर 24 फरवरी को सुबह 08.15 बजे चर्लापल्ली पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी सं. 07749 चर्लपल्ली-दानापुर स्पेशल 22 फरवरी को चर्लापल्ली से सुबह 09.30 बजे खुलकर 24 फरवरी को रात 02.00 बजे दानापुर पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 07752 दानापुर-चर्लापल्ली स्पेशल दानापुर से 23 को शाम 3.30 बजे खुलकर 25 फरवरी को सुबह 08.15 बजे चर्लापल्ली पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी सं. 07751 चर्लापल्ली-दानापुर स्पेशल 23 फरवरी को चर्लापल्ली से सुबह 09.30 बजे खुलकर 25 फरवरी को सुबह 02.00 बजे दानापुर पहुंचेगी।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें