पुणे में होगा जिप प्रतिनिधियों और अफसरों का विशेष प्रशिक्षण
स्थानीय निकाय के जनप्रतिनिधियों और पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह चार दिवसीय कार्यक्रम दिसम्बर से मार्च के बीच पुणे के यशदा में होगा। कुल चार बैच बनाए गए हैं, जिसमें...
स्थानीय निकाय के जनप्रतिनिधियों और पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। चार दिवसीय विशेष प्रशिक्षण दिसम्बर से मार्च के बीच पुणे के यशवंत राव चह्वान विकास प्रशासन अकादमी (यशदा) में दिया जाएगा। जिला परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, उप-विकास आयुक्त तथा अपर जिला पंचायती राज पदाधिकारियों को चार दिनों के प्रशिक्षण और एक्सपोजर विजिट हेतु यशदा पुणे भेजा जाएगा। इसके लिए चार बैच निर्धारित किए गए हैं। प्रत्येक बैच में कुल सदस्यों की संख्या 40 तय की गई है।
यशदा महाराष्ट्र सरकार का प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्थान है जो सरकारी विभागों, ग्रामीण और शहरी गैर अधिकारियों तथा हितधारकों की प्रशिक्षण आवश्यकताओं को पूरा करता है। एक्सपोजर विजिट के दौरान विभाग के पदाधिकारी, कर्मी एवं जनप्रतिनिधि स्थानीयकृत सतत विकास लक्ष्य के 9 विषय (गरीबी मुक्त और आजीविका उन्नत गांव, स्वस्थ गांव, बाल हितैषी गांव, जल पर्याप्त गांव, स्वच्छ और हरित ग्राम, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचा युक्त गांव, सामाजिक न्याय एवं सामाजिक रूप से सुरक्षित गांव, सुशासित गांव तथा महिला हितैषी गांव), पंचायत विकास योजना तथा पंचायती राज प्रणाली से संबंधित अन्य विषयों से संबंधित प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। इसके साथ ही महाराष्ट्र में पंचायती शासन प्रणाली हेतु अपनाए गए “बेस्ट प्रैक्टिस” से भी अवगत होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।