पटना में विशेष पासपोर्ट मेला 19 अक्टूबर को
पासपोर्ट आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन जमा करने में हो रही परेशानी को देखते हुए 19 अक्टूबर को विशेष पासपोर्ट मेला आशियाना-दीघा स्थित पासपोर्ट सेवा केन्द्र में लगेगा। आवेदकों की संख्या बढ़ने और ऑनलाइन आवेदन...
पासपोर्ट आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन जमा करने में हो रही परेशानी को देखते हुए 19 अक्टूबर को विशेष पासपोर्ट मेला आशियाना-दीघा स्थित पासपोर्ट सेवा केन्द्र में लगेगा। आवेदकों की संख्या बढ़ने और ऑनलाइन आवेदन के लिए समय नहीं मिलने के कारण यह निर्णय लिया गया है।
मेले में एक दिन में 1600 पासपोर्ट के लिए सामान्य एवं पुनर्निगमण आवेदन स्वीकृत किए जाएंगे। साधारणतः यह संख्या 1200 होती है। इस मेले में स्वीकृत किए जाने वाले आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई होगी। सभी दस्तावेज सही होने पर अविलंब पासपोर्ट अथवा पुलिस जांच जारी कर दी जाएगी। वेबसाइट www.passportindia.gov.in पर आवेदन के बाद ऑनलाइन प्राप्त एप्वाइंटमेंट लेकर सभी आवश्यक दस्तावेज की मूल प्रति के साथ आवेदकों को पटना पासपोर्ट सेवा केन्द्र आना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।