Hindi Newsबिहार न्यूज़पटनाSpecial passport fair in Patna on 19 October

पटना में विशेष पासपोर्ट मेला 19 अक्टूबर को

पासपोर्ट आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन जमा करने में हो रही परेशानी को देखते हुए 19 अक्टूबर को विशेष पासपोर्ट मेला आशियाना-दीघा स्थित पासपोर्ट सेवा केन्द्र में लगेगा। आवेदकों की संख्या बढ़ने और ऑनलाइन आवेदन...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाTue, 1 Oct 2019 06:12 PM
share Share

पासपोर्ट आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन जमा करने में हो रही परेशानी को देखते हुए 19 अक्टूबर को विशेष पासपोर्ट मेला आशियाना-दीघा स्थित पासपोर्ट सेवा केन्द्र में लगेगा। आवेदकों की संख्या बढ़ने और ऑनलाइन आवेदन के लिए समय नहीं मिलने के कारण यह निर्णय लिया गया है।

मेले में एक दिन में 1600 पासपोर्ट के लिए सामान्य एवं पुनर्निगमण आवेदन स्वीकृत किए जाएंगे। साधारणतः यह संख्या 1200 होती है। इस मेले में स्वीकृत किए जाने वाले आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई होगी। सभी दस्तावेज सही होने पर अविलंब पासपोर्ट अथवा पुलिस जांच जारी कर दी जाएगी। वेबसाइट www.passportindia.gov.in पर आवेदन के बाद ऑनलाइन प्राप्त एप्वाइंटमेंट लेकर सभी आवश्यक दस्तावेज की मूल प्रति के साथ आवेदकों को पटना पासपोर्ट सेवा केन्द्र आना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें