Hindi Newsबिहार न्यूज़पटनाSonpur Mela Labor Department Launches Welfare Initiatives Stall

सोनपुर मेले में मिलेगी मजदूरों को सरकारी योजनाओं की जानकारी

सोनपुर मेले में श्रम संसाधन विभाग ने जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए एक विशेष स्टॉल स्थापित किया है। उद्घाटन के दौरान सचिव दीपक आनंद ने योजनाओं के प्रचार-प्रसार की सराहना की। यहां रोजगार,...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSat, 16 Nov 2024 06:49 PM
share Share

सोनपुर मेले का भ्रमण करने वालों को श्रम संसाधन विभाग की ओर से चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी मिलेगी। इसके लिए श्रम संसाधन विभाग ने सोनपुर मेला परिसर में एक विशेष स्टॉल बनाया गया है। शनिवार को इस स्टॉल का उद्घाटन विभागीय सचिव दीपक आनंद ने किया। उद्घाटन के दौरान सचिव ने विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण किया। योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला न केवल एशिया का सबसे बड़ा पशु मेला है, बल्कि यह बिहार की सांस्कृतिक धरोहर और परंपरा का प्रतीक भी है। मेले में पशु व्यापार, हस्तशिल्प, खिलौने, खान-पान और अन्य पारंपरिक गतिविधियों का अद्भुत संगम देखने को मिलता है। विभाग की ओर से बनाए गए पंडाल में विभाग की सभी योजनाओं की जानकारी साझा की जा रही है। नियोजन एवं प्रशिक्षण की ओर से रोजगार, कौशल प्रशिक्षण और प्रवासी मजदूर सहायता योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। बिहार राज्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की ओर से निर्माण क्षेत्र के श्रमिकों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी। बिहार कौशल विकास मिशन की ओर से युवाओं के लिए तकनीकी और व्यावसायिक कौशल विकास कार्यक्रम जैसे कुशल युवा कार्यक्रम और डोमेन स्किलिंग के बारे में बताया जाएगा।

सचिव ने कहा कि बाल श्रम उन्मूलन और बाल सुरक्षा से संबंधित योजनाओं का प्रचार-प्रसार होगा। कर्मचारी राज्य बीमा योजना की ओर से श्रमिकों को चिकित्सा और बीमा सुरक्षा का लाभ प्रदान करने की जानकारी दी जाएगी। स्टॉल में श्रम पक्ष से जुड़ी अन्य योजनाओं की भी जानकारी लोगों को दी जाएगी। विभाग का यह प्रयास है कि मेले में आने वाले ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लोग इन योजनाओं से परिचित हों और इनका लाभ उठा सकें। स्टॉल पर विभागीय विशेषज्ञ लोगों को व्यक्तिगत रूप से जानकारी दे रहे हैं और योजनाओं की प्रक्रिया को समझा रहे हैं। लोगों से आग्रह करते हुए सचिव ने कहा कि वे विभाग के पंडाल का दौरा करें और बिहार सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि मेले के माध्यम से श्रम संसाधन विभाग की योजनाओं को बड़े पैमाने पर प्रचारित किया जा रहा है, जिससे अधिक से अधिक लोग इनसे लाभान्वित हो सकें। इस मौके पर विशेष सचिव-सह-अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन, विशेष सचिव आलोक कुमार, बीएसडीएम के प्रबंध निदेशक सुरेश कुमार सिंह और विभाग के अन्य वरीय पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें