अमीनों की कमी जल्द दूर होगी राज्य में : मंत्री
राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री राम सूरत कुमार ने कहा कि राज्य के अंचलों में अमीन की कमी जल्द दूर होगी। 534 अमीनों की बहाली हो गई है। इन सभी का...
राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री राम सूरत कुमार ने कहा कि राज्य के अंचलों में अमीन की कमी जल्द दूर होगी। 534 अमीनों की बहाली हो गई है। इन सभी का सैद्धांतिक विषयों का प्रशिक्षण पूरा हो चुका है और फिलहाल व्यवहारिक प्रशिक्षण चल रहा है। उसके बाद उनकी पोस्टिंग विभिन्न अंचलों में कर दी जाएगी।
मंत्री अपने कार्यालय कक्ष में ट्रेनिंग के दौरान सर्वाधिक अंक लाने वाले अमीन को सम्मानित करने के बाद प्रत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बेहतर काम करने वाले कर्मियों को भविष्य में भी प्रोत्साहित किया जाता रहेगा। संविदा अमीन की हुई विशेष परीक्षा में प्रेमशंकर कुमार ने 50 में से 34 अंक लाकर टॉप किया है। उन्हें मंत्री ने 5100 रुपये का पुरस्कार दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करते हुए ही नौ मार्च को मंत्री ने पुरस्कार देने और उसके लिए परीक्षा संचालित करने का आदेश दिया था। मंत्री ने हर वर्ष अपने वेतन से अच्छा काम करनेवाले राजस्व कर्मियो व पदाधिकारियों को एक लाख 21 हजार रुपये का इनाम देने का एलान किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।