Hindi NewsBihar NewsPatna NewsSevere Traffic Jam on Gandhi Setu and Four-Lane Due to Heavy Vehicle Congestion

गांधी सेतु और फोरलेन पर लगा भीषण जाम

गांधी सेतु और फोरलेन पर भारी वाहनों के दबाव के कारण भीषण जाम लगा है, जिससे सुदर्शन पथ, ओल्ड बाइपास और पहाड़ी रोड पर भी यातायात प्रभावित हो रहा है। लोग जाम में फंसकर परेशान हैं, और एंबुलेंस भी फंसने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSat, 15 Feb 2025 05:00 PM
share Share
Follow Us on
गांधी सेतु और फोरलेन पर लगा भीषण जाम

बेतरतीव परिचालन व वाहनों का भारी दवाब के कारण गांधी सेतु और फोरलेन पर भीषण जाम लगा रहा है। जिसका असर सुदर्शन पथ, ओल्ड बाइपास और पहाड़ी रोड पर पड़ रहा है। जिसके कारण लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। फोरलेन पर जाम से बचने के चक्कर में मालवाहक व छोटे वाहनों को पहाड़ी रोड के रास्ते अगमकुआं आरओबी होते हुए तथा महादेव स्थान के रास्ते सुदर्शन पथ से आगे निकाला जा रहा है। इधर मेरिन ड्राइव पर आवागमन शुरु होने के बाद से गायघाट से लेकर एनएमसीएच रोड तक जाम लगा रहता है। तेज लगन और मंडियों में पर्व की खरीदारी को लेकर इन पथों पर भीड़ बढ़ गयी है। जिसके कारण पूरा शहर जाम की चपेट में है। फोरलेन पर लगे जाम के कारण शुक्रवार को सर्विस लेन पर भी वाहनों की लम्बी कतार सुबह से दोपहर तक लगी रही। यात्रियों का जाम में फंसकर हाल-बेहाल रहा। वहीं सुदर्शन पथ पर अगमकुआं से लेकर गुलजारबाग तक गाड़ियों की कतार लगी थी। जिसमें मंडी से आने वाली दर्जनों मालवाहक गाड़ियां जाम में फंसी रही है। इन इलाकों में ट्रैफिक पुलिस की तैनाती नहीं होने के कारण वाहन चालकों की मर्जी चलती है और ओवरटेक के कारण लोगों को घंटों जाम झेलना पउ़ता है। जिसमें कभी कभी गंभीर मरीजों को लेकर जा रही एंबुलेंस भी फंसी रहती है। रानीपुर से लेकर गुलजारबाग तक पूरे दिन लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें