Hindi NewsBihar NewsPatna NewsSevere Traffic Jam in Bihar s Bihta 30-Hour Standstill for Sand Trucks

बिहटा में 18 किमी तक लगा भीषण जाम, 30 घंटे से फंसीं गाड़ियां

बिहटा में 18 किलोमीटर तक भीषण जाम की स्थिति है, जिससे लगभग 30 घंटे से बालू लदे ट्रक और अन्य वाहन फंसे हुए हैं। भोजपुर और छपरा प्रशासन ने बालू ट्रकों के प्रवेश पर रोक लगाई, जिसके कारण जाम बढ़ गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाTue, 21 Jan 2025 04:43 PM
share Share
Follow Us on
बिहटा में 18 किमी तक लगा भीषण जाम, 30 घंटे से फंसीं गाड़ियां

बिहटा में 18 किलोमीटर तक भीषण जाम की स्थिति है। जिसके कारण लगभग 30 घंटे से बालू लदे ट्रक और छोटे-बड़े वाहन जाम में फंसे हैं। रविवार की सुबह दस बजे अचानक भोजपुर और छपरा प्रशासन ने बालू लदे ट्रकों के प्रवेश पर रोक लगा दिया। जिस कारण से बिहटा में भीषण जाम लग गया। सोमवार दोपहर तक गाड़ियां धीरे-धीरे रेंगती रही। जाम के कारण नौबतपुर से लेकर छपरा पुल, शिवाला मोड़ से लेकर बिहटा चौक देवकुली मोड़, डिहरी नहर, चार माइल तक छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतार लगी रही। यातायात पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद जाम से निजात दिलाते हुए गाड़ियों को परिचालन सुचारू करवाया।

जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जाम से निजात दिलाने के लिए लगातार वरीय अधिकारी निरीक्षण कर रूट निर्धारित कर रहे हैं। लेकिन बिहटा शहर में जाम की समस्या आए दिन दिख रहा है। दो-चार दिन बिहटा शहर जाम मुक्त रहता है। इसके बाद अचानक भीषण जाम लग जाता है। शहरी क्षेत्र में बालू लदे ट्रकों और भारी वाहनों के प्रवेश से सड़क किनारे वाहनों की लंबी कतार लगी रहती है, जिससे सड़क संकीर्ण हो जाती है। छोटे वाहनों के ओवरटेक से भी जाम लगता है।

ट्रैफिक डीएसपी ललित मोहन प्रसाद ने बताया कि शनिवार की रात से ही भोजपुर और छपरा पुलिस ने बालू लदे ट्रकों का प्रवेश धीमा कर दिया गया। रविवार की सुबह अचानक भोजपुर और छपरा प्रशासन ने बालू लदे ट्रकों के प्रवेश रोक लगा दिया, जिससे बिहटा में भीषण जाम लग गया। सोमवार को भोजपुर में बालू लदे ट्रकों को प्रवेश की इजाजत मिलने के बाद धीरे-धीरे यातायत शुरू हुआ।

बिहटा शहर पार करने में 13 घंटे लगा

छोटे बड़े वाहनों को बिहटा शहर पार करने में लगभग 12 से 13 घंटे का समय लग गया। जाम में फंसे लोग पूरी रात इधर उधर भटकते दिखे। प्रशासन से लोगों ने जाम से निकलवाने की गुहार लगाई। लेकिन काफी प्रयास के बावजूद भी प्रशासन बेवस दिखी।

भीषण जाम के कारण

1. कोईलवर और छपरा प्रशासन की ओर से बालू लदे ट्रकों के प्रवेश पर रोक लगाने से बिहटा शहर में भीषण जाम लग जा रहा है।

2. भोजपुर के बबुरा बाजार में सड़क निर्माण चल रहा है, जिसे बालू लदे ट्रकों और छोटे-बड़े वाहनों का दबाव बढ़ने से कोईलवर और बिहटा में भीषण जाम लग रहा है।

3. दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड निर्माण कार्य चल रहा है। इससे भी बिहटा,आरा-पटना मुख्य पथ पर भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें