अशोक कुमार झा और संजय ने जीता स्मार्टफोन
पटना में हिन्दुस्तान द्वारा आयोजित लकी ड्रॉ में 1841 प्रविष्टियों में से सात विजेताओं को स्मार्टफोन से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि संजू कुमार ने विजेताओं को बधाई दी। विजेताओं ने अपनी जीत पर खुशी...
- सात विजेताओं को दिया गया स्मार्टफोन - हिन्दुस्तान फेस्टिवल ऑफ गिफ्टस का आयोजन
पटना, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि।
आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान की ओर से चलाए जा रहे लकी ड्रॉ में लोग बढ़-चढ़ के हिस्सा ले रहे हैं। बुद्ध मार्ग स्थित हिन्दुस्तान कार्यालय में मंगलवार को लकी ड्रॉ का आयोजन किया गया। लकी ड्रॉ लिकालने के लिए मुख्य अतिथि के तौर पर मगध इंडस्ट्रीज के एमडी संजू कुमार मौजूद थे। संजू कुमार ने दिनांक 27 अक्टूबर का लकी ड्रॉ निकाला। इसमें कुल 1841 प्रविष्टियां आई थीं। इन प्रविष्टियों में क्रम संख्या 297 अशोक कुमार झा (99xxxxxx29) एवं क्रम संख्या 1195 शिवम सौरभ(79xxxxxx92) को लकी विजेता घोषित किया गया। मीडिया मार्केटिंग के रिजनल रेवेन्यू हेड इंद्रजीत ने विजेताओं को फोन कर बधाई दी। जीत की खबर सुन विजेता खुशी से झूम उठे। विजेताओं को स्मार्टफोन देकर पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम के दूसरे भाग में दिनांक 16 अक्टूबर के विजेता विमल प्रसाद, दिनांक 21 अक्टूबर के विजेता कृष्ण कुमार सिन्हा एवं अभय कुमार शर्मा, दिनांक 22 अक्टूबर के विजेता चिंटू और वंदना कुमारी, दिनांक 23 अक्टूबर के विजेता राधेश्याम प्रसाद बर्नवाल और सुजीत कुमार सिन्हा को मुख्य अतिथि के हाथों स्मार्टफोन देकर पुरस्कृत किया गया। विजेता वंदना कुमारी ने कहा कि ‘मैं पिछले कई सालों से कोशिश कर रही हूं लेकिन आजतक कुछ नहीं मिला। मुझे विश्वास नहीं होता था कि ये सच होता है लेकिन आज जब सामने से देखा ता यकीन हुआ कि ये सच में कैसे होता है। मुख्य अतिथि संजू कुमार ने बताया कि ‘हिन्दुस्तान का सर्कुलेशन सबसे ज्यादा है। यही कारण है कि जब हमने मार्केटिंग शुरू की थी तब हिन्दुस्तान में ही सबसे पहला विज्ञापन दिया था। उसका असर यह हुआ कि हमारी कंपनी को अखबार से ही जाना गया। हिन्दुस्तान आज नंबर एक पर है उसका कारण है इसका कंटेंट । ऐसे कार्यक्रम में बुलाने के लिए हिन्दुस्तान की टीम का आभार व्यक्त किया और विजेताओं को बधाई दी।
प्रतिभागी ऐसे ले सकते हैं भाग
प्रतिभागी को हिन्दुस्तान अखबार में छप रहे विज्ञापन की पहचान करनी होती है। और दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन कर जवाब भेजना होता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।