Hindi NewsBihar NewsPatna NewsSDM Demands Clarification from Revenue Employee after Surprise Inspection in Danapur

एसडीएम ने राजस्‍व कर्मी से स्‍पष्‍टीकरण मांगा

दानापुर में एसडीएम दिव्‍या शक्ति ने एक राजस्‍व कर्मचारी से स्पष्‍टीकरण मांगा है। 11 नवंबर को अंचल कार्यालय के औचक निरीक्षण में एक व्यक्ति झोला छोड़कर भाग निकला था। उसके झोले से बरामद कागजात राजस्‍व...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाMon, 18 Nov 2024 09:41 PM
share Share
Follow Us on

एसडीएम ने राजस्‍व कर्मी से स्‍पष्‍टीकरण मांगा दानापुर। एसडीएम दिव्‍या शक्ति ने दानापुर अंचल कार्यालय के एक राजस्‍व कर्मचारी से स्‍पष्‍टीकरण मांगा है। साथ ही उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई को लेकर वरीय पदाधिकारी से अनुशंसा की है। बता दें कि 11 नवंबर को अंचल कार्यालय के औचक निरीक्षण के दौरान एसडीएम की नजर एक व्‍यक्ति पर पड़ा तो वह झोला छोड़कर भाग निकला था। उसके झोले से कागजात आदि बरामद किया गया था। सीसीटीवी फुटेज की जांच से उस व्‍यक्ति की पहचान खगौल निवासी बबन कुमार के रूप में किया गया था। जो अंचल कार्यालय के राजस्‍व कर्मचारी रोहित कुमार का तथाकथित मुंशी बताया गया। फरार व्यक्ति के झोला से मिले कागजातों से पता चला कि कुछ कागजात अंचल कार्यालय और राजस्व कर्मचारी रोहित से भी संबंधित था। जिसको देखते हुए एसडीएम ने राजस्‍व कर्मचारी रोहित से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए उसके खिलाफ अग्रेत कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारी से अनुशंसा की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें