Hindi NewsBihar NewsPatna NewsSaraswati Puja Preparations at Patna University Hostels Grand Decorations and Cultural Programs

पटना विवि : हॉस्टलों में सरस्वती पूजा की तैयारी पूरी, बनाया गया भव्य पंडाल

पटना विश्वविद्यालय के हॉस्टलों में सरस्वती पूजा की तैयारी पूरी हो गई है। मां शारदे की 12 और 15 फीट की भव्य प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी। पूजा सोमवार को सुबह 10 बजे से शुरू होगी और प्रसाद वितरण दोपहर 12...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSun, 2 Feb 2025 09:03 PM
share Share
Follow Us on
पटना विवि : हॉस्टलों में सरस्वती पूजा की तैयारी पूरी, बनाया गया भव्य पंडाल

पटना विश्वविद्यालय के विभिन्न हॉस्टलों में सरस्वती पूजा के लिए तैयारी पूरी हो गई है। मां शारदे की मूर्ति भी पंडाल तक आ गई है। सोमवार को पूजा होगी। हॉस्टल के छात्रों ने भव्य पंडाल तैयार करवाया है। पंडाल में असली फूलों से सजावट की गयी है। हॉस्टल के छात्र भक्ति भाव और लग्न के साथ पूजा की तैयारी में जुट गये हैं। बीएन कॉलेज मेन हॉस्टल की ओर से इस बार मां शारदे की 12 फीट की प्रतिमा स्थापित की गयी है। परिसर में मंदिर स्वरूप भव्य पंडाल तैयार किया गया है। पूजा समिति के संयोजक मुकेश कुमार ने बताया कि भव्य पूजा पंडाल में असली फूलों से सजावट की गयी है। लाइटिंग की भी खास व्यवस्था की गयी है। पूजा की शुरुआत सुबह 10 बजे से होगी और प्रसाद वितरण दोपहर 12 से शुरू की जाएगी। छात्रावास की ओर से करीब 12 हजार लोगों के लिए प्रसाद का वितरण की व्यवस्था है। शाम पांच बजे छात्रों की ओर से कल्चरल प्रोग्राम भी आयोजित की जाएगी। पटना कॉलेज के जैक्सन हॉस्टल की ओर से पंडाल निर्माण का कार्य पूरा कर लिया गया है। पूजा समिति के अध्यक्ष युवराज यादव ने बताया कि हॉस्टल में स्थायी रूप से मां शारदे की प्रतिमा स्थापित है। हर साल कलश स्थापित कर पूजा की शुरुआत की जाती है। पंडाल की सजावट फूलों और लाइट से की जाएगी। जो छात्रों के आकर्षण का केंद्र होगा।

सैदपुर हॉस्टल में 15 फीट की भव्य होगी माता की प्रतिमा, पंडाल भी होगा आकर्षण का केंद्र : पटना विवि के सैदपुर हॉस्टल में सरस्वती पूजा की तैयारी शुरू कर दी गयी है। इस बार मां शारदे की 15 फीट की भव्य प्रतिमा आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही हॉस्टल कैंपस में करीब 20 कट्ठे में भव्य पंडाल का भी निर्माण किया गया है। पंडाल को पीले कपड़े और असली फूलों से सजाया गया है जो छात्रों के आकर्षण का केंद्र होगा। पूजा समिति के अध्यक्ष सत्यम सिंह ने बताया कि पूजा सुबह 10 बजे प्रारंभ की जाएगी। वहीं प्रसाद वितरण दोपहर 12.30 से देर शाम तक जारी रहेगा। माता का भव्य पंडाल छात्रों के आकर्षण का केंद्र होगा वहीं करीब 15 हजार लोगों के लिये प्रसाद की व्यवस्था की जा रही है। पटेल छात्रावास में मंदिरनुमा भव्य पंडाल होगा आकर्षण का केंद्र होगा। छात्र पूजा की तैयारी भक्ति भाव से जुट गए हैं। इस बार मां शारदे की 12 फीट की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी। पूजा समिति के कोषाध्यक्ष रिशु कुमार ने बताया कि हॉस्टल में तैयार किया जा रहा भव्य पंडाल खास होगा। उन्होंने बताया कि पूजा की शुरुआत सुबह 10 बजे की जाएगी। वहीं एक बजे से प्रसाद वितरण शुरू किया जाएगा। प्रसाद में पांच तरह की मिठाई और विभिन्न फलों को रखा जायेगा। प्रसाद वितरण देर शाम तक जारी रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें