Hindi NewsBihar NewsPatna NewsSanjeev Mishra Joins VIP Party Emphasizes Development in Bihar

वीआईपी में शामिल हुए समाजसेवी संजीव मिश्रा

पूर्णिया एवं कोसी क्षेत्र के समाजसेवी संजीव मिश्रा ने वीआईपी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। मुकेश सहनी ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि पार्टी सभी धर्मों और जातियों को एकजुट करने का प्रयास कर रही है। संजीव...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSat, 7 Dec 2024 08:19 PM
share Share
Follow Us on

पूर्णिया एवं कोसी क्षेत्र में सक्रिय समाजसेवी संजीव मिश्रा ने अपने समर्थकों के साथ वीआईपी की सदस्यता ग्रहण कर ली। वीआईपी के संस्थापक एवं पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने शनिवार को आयोजित मिलन समारोह में उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलायी और उनका स्वागत किया। मौके पर मुकेश सहनी ने कहा कि पार्टी की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। वीआईपी किसी एक धर्म या जाति की पार्टी नहीं है। यह सभी को साथ लेकर आगे बढ़ रही है। पार्टी की चाहत है कि बिहार और बिहारी आगे बढ़ें। कहा कि संजीव मिश्रा अभी पार्टी के लिए काम करेंगे। पार्टी के हर कार्यकर्ता की चाहत चुनाव लड़ने की होती है। श्री मिश्रा के चुनाव लड़ने को लेकर सही समय पर निर्णय लिया जाएगा।

वहीं, संजीव मिश्रा ने कहा कि वीआईपी की सदस्यता लेना जल्दबाजी में लिया गया निर्णय नहीं है। मुकेश सहनी के व्यक्तित्व से प्रेरित होकर मैंने इस पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया है। हमदोनों का संघर्ष कमोबेश एक ही प्रकार का है। विरासत में हमें कुछ नहीं मिला है। मैं पूरी ईमानदारी और निष्ठा से पार्टी में सक्रिय रहूंगा और जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी उसे निभाने का प्रयास करूंगा। छातापुर विधानसभा क्षेत्र सहित संपूर्ण कोसी क्षेत्र में विकास की गति को तेज करने की जरूरत है। मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देवज्योति, उपाध्यक्ष पूर्व आईपीएस बीके सिंह, ब्रहदेव चौधरी, दिनेश बिंद, बद्री पूर्वे, विकास सिंह, पार्टी के यूपी इकाई के प्रदेश अध्यक्ष राजाराम सिंह एवं अर्जुन सहनी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें