पटना सिटी में जेवर दुकान में डाका, एक की हत्या
धनतेरस पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए आठ से अधिक हथियारबंद बदमाशों ने भूतनाथ चौराहा स्थित भागवत मंदिर के पास सर्राफा दुकान में डाका डाला और करीब तीन लाख के कीमती आभूषण लूट लिए। बचाव में आए...
धनतेरस पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए आठ से अधिक हथियारबंद बदमाशों ने भूतनाथ चौराहा स्थित भागवत मंदिर के पास सर्राफा दुकान में डाका डाला और करीब तीन लाख के कीमती आभूषण लूट लिए। बचाव में आए सर्राफा कारोबारी के मकान मालिक कौशल कुमार (52) की गोली मारकर बदमाशों ने हत्या कर दी। विरोध करने पर बदमाशों ने सर्राफा कारोबारी राजीव कुमार तथा उसके भाई अनिल कुमार को पिस्टल की बट से पीटकर घायल कर दिया।
डकैती व हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश भाग गए। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना की सूचना पर एसएसपी गरिमा मलिक मौके पर पहुंचीं और घटनास्थल का निरीक्षण कर अपराधियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। पुलिस अपराधियों तक पहुंचने के प्रयास में जुट गई है।
घटना के बाबत आईजी पटना रेंज संजय सिंह ने कहा कि धनतेरस पर सुरक्षा के बीच हुई इस घटना में पुलिस की लापरवाही उजागर हुई है। अगमकुआं थाना प्रभारी की भूमिका की जांच की जाएगी। दोषी मिलने पर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।