एसबीआई कर्मी के बंद घर से नकदी समेत 25 लाख की चोरी
मोकामा थाना क्षेत्र के मोर पूर्वी टोला में एसबीआई कर्मी के बंद घर में बदमाशों ने ताला तोड़कर दो लाख नकदी और 25 लाख के जेवरात चुरा लिए। पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।...
मोकामा थाना क्षेत्र के मोर पूर्वी टोला में एसबीआई कर्मी के बंद घर का ताला तोड़कर बदमाशों ने दो लाख नकदी समेत 25 लाख के जेवरात लेकर फरार हो गए। पटना के कंकड़बाग स्थित एसबीआई में कार्यरत कर्मी कुमार रणजीत ने अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी है। पीड़ित कुमार रणजीत ने बताया कि पूरा परिवार पटना में रहता है। लेकिन बीच में घर आते रहते हैं। 29 दिसंबर को परिवार के लोग घर बंदकर गांव से वापस पटना आए गए थे। 12 जनवरी को ममेरे भाई राहुल कुमार ने फोन कर घर में चोरी होने की जानकारी दी। इसके बाद पटना से घर पहुंचा तो देखा कि दरवाजा पर लगा लॉक टूटा हुआ है। घर के अंदर रखे छह अलमारियों के लॉकर टूटे थे और उसमें रखे दो लाख नकदी, करीब 23 लाख के जेवरात और अन्य कीमती सामान गायब थे। पुलिस ने बताया कि पीड़ित की लिखित शिकायत पर मामला दर्जकर छानबीन की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।