Hindi NewsBihar NewsPatna NewsRobbers Break into SBI Employee s House in Mokama Steal 2 Lakhs Cash and 25 Lakhs Jewelry

एसबीआई कर्मी के बंद घर से नकदी समेत 25 लाख की चोरी

मोकामा थाना क्षेत्र के मोर पूर्वी टोला में एसबीआई कर्मी के बंद घर में बदमाशों ने ताला तोड़कर दो लाख नकदी और 25 लाख के जेवरात चुरा लिए। पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाTue, 14 Jan 2025 06:32 PM
share Share
Follow Us on

मोकामा थाना क्षेत्र के मोर पूर्वी टोला में एसबीआई कर्मी के बंद घर का ताला तोड़कर बदमाशों ने दो लाख नकदी समेत 25 लाख के जेवरात लेकर फरार हो गए। पटना के कंकड़बाग स्थित एसबीआई में कार्यरत कर्मी कुमार रणजीत ने अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी है। पीड़ित कुमार रणजीत ने बताया कि पूरा परिवार पटना में रहता है। लेकिन बीच में घर आते रहते हैं। 29 दिसंबर को परिवार के लोग घर बंदकर गांव से वापस पटना आए गए थे। 12 जनवरी को ममेरे भाई राहुल कुमार ने फोन कर घर में चोरी होने की जानकारी दी। इसके बाद पटना से घर पहुंचा तो देखा कि दरवाजा पर लगा लॉक टूटा हुआ है। घर के अंदर रखे छह अलमारियों के लॉकर टूटे थे और उसमें रखे दो लाख नकदी, करीब 23 लाख के जेवरात और अन्य कीमती सामान गायब थे। पुलिस ने बताया कि पीड़ित की लिखित शिकायत पर मामला दर्जकर छानबीन की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें