बिना आईएसआई मार्का हेलमेट पहने का बताया नुकसान
सड़क सुरक्षा सप्ताह के छठे दिन जागरूकता अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक और विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। यातायात नियमों का पालन करने के लिए लोगों को आडियो और वीडियो माध्यम से जागरूक किया गया। इस दौरान...
सड़क सुरक्षा सप्ताह के छठे दिन जागरूकता अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक सहित कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लोगों को आडियो और वीडियो के माध्यम से भी यातायात नियम का पालन करने और सड़क पर वाहन चलाते वक्त सावधानी बरतने की हिदायत दी गई। इस मौके पर यातायात और गैर सरकारी संगठन के लोगो ने दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट बांटे। वहीं, यातायात पुलिस अधिकारी ने बिना आईएसआई मार्का हेलमेट पहने का नुकसान से बाइक चालकों को अवगत कराया। यातायात पुलिस द्वारा 11 जनवरी से 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। पहले दिन तारामंडल में एडवांटेज सपोर्ट के तत्वाधान में संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसका नेतृत्व एडवांटेज सपोर्ट के सचिव खुर्शीद आलम ने किया था। सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत छठे दिन सगुना मोड़ और चाणक्या ला कालेज में नु्क्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकारों ने लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। आईटी गोलंबर पर दो पहिया चालकों के बीच हेलमेट बांटे गए। वहीं, सिटी हाई स्कूल में लोगों को अच्छा नागरिक कैसे बने इसका प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक डीएसपी-2 अनिल कुमार ने कहा कि बिना आईएसआई मार्का हेलमेट पहना जान से खिलवाड़ करना है। लोग चालान से बचने के लिए सस्ता हेलमेट पहन लेते हैं। लेकिन दुर्घटना होने पर यह हेलमेट सिर की सुरक्षा नहीं करते और आसानी से टूट जाते हैं। इसलिए दोपहिया चलाते समय हमेशा आईएसआई होलमार्क वाला हेलमेट ही पहनें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।