Hindi NewsBihar NewsPatna NewsRoad Safety Week Awareness Campaign with Street Play and Helmet Distribution

बिना आईएसआई मार्का हेलमेट पहने का बताया नुकसान

सड़क सुरक्षा सप्ताह के छठे दिन जागरूकता अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक और विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। यातायात नियमों का पालन करने के लिए लोगों को आडियो और वीडियो माध्यम से जागरूक किया गया। इस दौरान...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाFri, 17 Jan 2025 05:09 PM
share Share
Follow Us on

सड़क सुरक्षा सप्ताह के छठे दिन जागरूकता अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक सहित कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लोगों को आडियो और वीडियो के माध्यम से भी यातायात नियम का पालन करने और सड़क पर वाहन चलाते वक्त सावधानी बरतने की हिदायत दी गई। इस मौके पर यातायात और गैर सरकारी संगठन के लोगो ने दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट बांटे। वहीं, यातायात पुलिस अधिकारी ने बिना आईएसआई मार्का हेलमेट पहने का नुकसान से बाइक चालकों को अवगत कराया। यातायात पुलिस द्वारा 11 जनवरी से 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। पहले दिन तारामंडल में एडवांटेज सपोर्ट के तत्वाधान में संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसका नेतृत्व एडवांटेज सपोर्ट के सचिव खुर्शीद आलम ने किया था। सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत छठे दिन सगुना मोड़ और चाणक्या ला कालेज में नु्क्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकारों ने लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। आईटी गोलंबर पर दो पहिया चालकों के बीच हेलमेट बांटे गए। वहीं, सिटी हाई स्कूल में लोगों को अच्छा नागरिक कैसे बने इसका प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक डीएसपी-2 अनिल कुमार ने कहा कि बिना आईएसआई मार्का हेलमेट पहना जान से खिलवाड़ करना है। लोग चालान से बचने के लिए सस्ता हेलमेट पहन लेते हैं। लेकिन दुर्घटना होने पर यह हेलमेट सिर की सुरक्षा नहीं करते और आसानी से टूट जाते हैं। इसलिए दोपहिया चलाते समय हमेशा आईएसआई होलमार्क वाला हेलमेट ही पहनें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें