पटना: बोरिंग से पुलिसकर्मियों ने रोका, विरोध में सड़क जाम, गाड़ियों की लगी कतारें

गोलघर चौराहा के पास सार्वजनिक बोरिंग को रोके जाने से स्थानीय लोग आक्रोशित और उग्र हो गये। न्यू पुलिस लाइन से सटे पुलिस क्वाटर्स के कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा सड़क किनारे चापानल के लिए बोरिंग का काम ठप...

पटना। वरीय संवाददाता Mon, 17 June 2019 07:13 PM
share Share

गोलघर चौराहा के पास सार्वजनिक बोरिंग को रोके जाने से स्थानीय लोग आक्रोशित और उग्र हो गये। न्यू पुलिस लाइन से सटे पुलिस क्वाटर्स के कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा सड़क किनारे चापानल के लिए बोरिंग का काम ठप कराये जाने से गुस्साए लोगों ने गोलघर चौराहा जाम कर दिया। करीब डेढ़ घंटे तक जाम से कई प्रमुख रूटों पर वाहनों का दबाव बढ़ गया। जाम के दौरान लोगों ने आगजनी करने के साथ ही जमकर बवाल काटा। 

पाटलिपुत्र अंचल के वार्ड संख्या 27 में जलसंकट की समस्या को दूर करने के लिए नगर निगम की ओर से पांच जगहों पर समर्सिबल कराने की मंजूरी मिली। इसको लेकर गोलघर चौराहा के दक्षिण में पुलिस क्वार्टर के सटे सड़क किनारे बोरिंग कराने को लेकर काम शुरू होना था। सोमवार की सुबह से यहां बोरिंग कराया जाना था, लेकिन पुलिस क्वार्टर के लोगों ने इसे रुकवा दिया। इससे आसपास के लोग आक्रोशित हो गये व बवाल कर दिया। लोगों के गुस्से व आक्रोश को देखते हुए आसपास की दुकानें भी कुछ देर के लिए बंद हो गईं। 

गुस्साये लोगों ने गांधी मैदान- दीघा पथ को जाम कर दिया। साथ ही गोलघर चौराहा से बुद्धमार्ग की सड़क भी जाम कर दी। इससे हजारों गाड़ियां जहां की तहां फंस गई। तपती गर्मी में लोग पसीने से तर बतर ट्रैफिक में फंसे रहे। बाद में गांधी मैदान थाना व बुद्धा कॉलोनी थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लोगों का गुस्सा शांत कराया। वहीं, वार्ड पार्षद रानी कुमारी भी मौके पर पहुंच कर बोरिंग के काम को शुरू कराया, तब जाकर लोग शांत हुए। बुद्धा कॉलोनी थानाध्यक्ष ने बताया कि जिस जगह बोरिंग की जा रही थी, वह नगर निगम से पास हुआ है। पुलिस ने पहुंचकर काम शुरू कराया तो जाम खत्म हो गया। 

दो दिन पहले भी लोगों ने किया था सड़क जाम
स्थानीय दुकानदार बीरू कुमार ने बताया कि इलाके में पानी की समस्या काफी गंभीर है। नल से पानी नहीं आ रहा है। पूरे इलाके की पाइप लाइन जर्जर है। पानी की उपलब्धता कराने को लेकर दो दिन पहले भी लोगों ने दो घंटे तक सड़क को जाम कर अपनी समस्या की ओर ध्यान खींचा था। स्थानीय निवासी अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस क्वार्टर के लोगों की शह पर सड़क किनारे ठेला खोमचे लगवाने को लेकर बोरिंग का काम में अडंगा डाला जा रहा था। इलाके की करीब 20 हजार की आबादी पानी की समस्या से प्रभावित है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें