Hindi NewsBihar NewsPatna NewsRJD Leaders Express Condolences on the Death of Former MLA Mithilesh Yadav

लालू, राबड़ी एवं तेजस्वी ने पूर्व विधायक मिथिलेश यादव के निधन पर शोक जताया

राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद और अन्य नेताओं ने पूर्व विधायक मिथिलेश यादव के निधन पर शोक व्यक्त किया। उनके सम्मान में पार्टी का झंडा आधा झुका दिया गया। नेताओं ने कहा कि उनके निधन से समाजवादी...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSat, 22 Feb 2025 06:52 PM
share Share
Follow Us on
लालू, राबड़ी एवं तेजस्वी ने पूर्व विधायक मिथिलेश यादव के निधन पर शोक जताया

राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित राजद के अन्य नेताओं ने पारू के पूर्व विधायक सह मुजफ्फरपुर जिला राजद के पूर्व अध्यक्ष मिथिलेश यादव के निधन पर शोक संवेदना प्रकट की। शनिवार को पूर्व विधायक मिथिलेश यादव के निधन की सूचना मिलने के बाद उनके सम्मान में पार्टी का झंडा आधा झुका दिया गया। पार्टी की ओर से जारी शोक संदेश में राजद नेताओं ने कहा कि मिथिलेश यादव के निधन से समाजवादी आंदोलन की अपूरणीय क्षति हुई है। वे एक मृदुभाषी ईमानदार और अपने कार्यों के प्रति लगातार सक्रिय रहते थे। वे पारू विधानसभा से तीन बार के विधायक रहे। इनके निधन से राजद को एक बड़ा नुकसान हुआ है। राजद नेताओं शोकाकुल परिवार के साथ अपनी हमदर्दी का इजहार करते हुए शोक संवेदना प्रकट किया। शोक जताने वाले नेताओं में सांसद डॉ. मीसा भारती, तेजप्रताप यादव, जगदानंद सिंह, जयप्रकाश नारायण यादव, डॉ. कांति सिंह, उदय नारायण चौधरी, अब्दुलबारी सिद्दीकी, प्रो. मनोज झा, संजय यादव, भोला यादव, सैयद फैसल अली, बिनु यादव, डॉ. सुनील सिंह, इसराइल मंसूरी, अशोक सिंह, भोला यादव, डॉ. तनवीर हसन, सुरेश पासवान, शिवचंद्र राम, रणविजय साहू, शक्ति सिंह यादव, एजाज अहमद, विधायक मुन्ना यादव, निरंजन कुमार राय सहित अन्य नेता शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें