Hindi Newsबिहार न्यूज़पटनाRJD Celebrates 25th Foundation Day with Historical Significance

रालोजपा 28 को स्थापना दिवस मनाएगी : श्रवण

रालोजपा 28 नवंबर को अपने 25वें स्थापना दिवस को ऐतिहासिक रूप से मनाएगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ता और दलित सेना के नेता खगड़िया के शहरबन्‍नी में एकत्रित...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाFri, 22 Nov 2024 07:39 PM
share Share

रालोजपा 25वां स्‍थापना दिवस ऐतिहासिक रूप से मनाएगी। यह जानकारी पार्टी एवं दलित सेना के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने दी है। उन्होंने कहा कि 28 नवम्बर को रालोजपा का 25 वां स्‍थापना दिवस ऐतिहासिक रूप से मनाया जाएगा। राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष पूर्व केन्‍द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के नेतृत्‍व में संस्‍थापक स्व. रामविलास पासवान और श्री पारस के पैतृक गांव खगड़िया के शहरबन्‍नी में देशभर के पार्टी एवं दलित सेना के कार्यकर्ताओं और नेताओं का जुटान होगा। श्री अग्रवाल ने कहा कि उस दिन श्री पारस शहरबन्‍नी में रामविलास पासवान और रामचन्‍द्र पासवान की भव्‍य प्रतिमा और स्‍मारक का अनावरण करेंगे। आयोजन की तैयारियों को लेकर पारस की उपस्थिति में शुक्रवार को पार्टी के शीर्ष नेताओं की बैठक भी हुई। इसमें केन्‍द्रीय संसदीय बोर्ड के अध्‍यक्ष सूरजभान सिंह, पूर्व सांसद चंदन सिंह, श्रवण अग्रवाल, विरेश्‍वर सिंह, केशव सिंह मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें