Hindi NewsBihar NewsPatna NewsRJD Accuses NDA of Political Deception Over MGNREGA Workers Payments Ahead of PM s Bihar Visit

मनरेगा मजदूरों के बकाया भुगतान के नाम पर दिगभ्रमित न करे एनडीए : राजद

राजद ने प्रधानमंत्री के बिहार दौरे से पहले एनडीए पर मनरेगा मजदूरों की बकाया राशि का भुगतान नहीं करने का आरोप लगाया। राजद नेताओं का कहना है कि मजदूरों को दिसंबर से 5000 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSun, 20 April 2025 08:09 PM
share Share
Follow Us on
मनरेगा मजदूरों के बकाया भुगतान के नाम पर दिगभ्रमित न करे एनडीए : राजद

राजद ने प्रधानमंत्री के बिहार दौरे के पहले मनरेगा मजदूरों की बकाया राशि के भुगतान के नाम पर एनडीए पर दिगभ्रमित करने की राजनीति करने का आरोप लगाया और ऐसा नहीं करने को कहा। रविवार को जारी संयुक्त बयान में प्रदेश राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव और प्रवक्ता एजाज अहमद ने राज्य की एनडीए सरकार पर मनरेगा मजदूरों के दिसंबर से अबतक मजदूरी के पांच हजार करोड़ की बकाया राशि का भुगतान नहीं करने का आरोप लगाया। कहा कि इनके परिवार के समक्ष भुखमरी की स्थिति ला दी गयी है और वे पलायन के लिए मजबूर हैं। राजद नेताओं ने दावा किया कि 2024-25 के बकाया राशि में एक पैसा का भुगतान नहीं किया गया है। जिस 2102 करोड़ रुपये को जारी किए जाने की बात की जा रही है, वह चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 के योजना मद में खर्च करने के लिए केंद्र सरकार ने बिहार को दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें