बिहार में सरकार नाम की चीज नहीं : राजद
राजद ने बिहार सरकार पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि राज्य में कोई सरकार नहीं है और कुछ लोग अपने अनुसार शासन कर रहे हैं। प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि मुजफ्फरपुर सेल्टर होम मामले में सही कार्रवाई...
राजद ने राज्य सरकार पर हमला बोला है। मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने पार्टी कार्यालय के कर्पूरी सभागार में मंगलवार को आयोजित प्रेस वार्ता में आरोप लगाया कि कहा कि बिहार में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है। कहा कि कुछ पदाधिकारी अपने अनुसार सरकार चला रहे हैं। हर जगह संस्थागत भ्रष्टाचार दिख रहा है। सरकार ने मुजफ्फरपुर सेल्टर होम के मामले पर सही तरीके से कार्रवाई नहीं की। सभी अभियुक्त बच गए और जिनकी बड़ी भूमिका थी, उन्हें पहले ही बचा लिया गया। बिहार में महिलाओं पर अत्याचार की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। अत्याचार की घटना किस तरह से बढ़ी है, इसका गवाह पटना का डाक बंगला चौराहा और इनकम टैक्स गोलंबर पर देखने को मिल रहा है। इस मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो. नवल किशोर यादव, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, अरुण कुमार यादव एवं आरजू खान भी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।