Hindi NewsBihar NewsPatna NewsRising Enrollment Fees in Private Schools Burden Parents

इस सत्र में निजी स्कूलों में नामांकन शुल्क सात प्रतिशत बढ़ा

निजी स्कूलों में प्री-प्राइमरी कक्षाओं के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस बार नामांकन शुल्क पिछले वर्ष की तुलना में 7 फीसदी बढ़ा है। अभिभावकों को एक बार में तीन महीने का ट्यूशन शुल्क और अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाMon, 24 Feb 2025 05:58 PM
share Share
Follow Us on
इस सत्र में निजी स्कूलों में नामांकन शुल्क सात प्रतिशत बढ़ा

निजी स्कूलों में प्री-प्राइमरी कक्षाओं में नामांकन के लिए लगभग स्कूलों ने परिणाम की घोषणा कर दी है। इसी के साथ नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। निजी स्कूलों में नामांकन के समय अभिभावकों की फजीहत है। स्कूल एक क्वार्टर (तीन महीने का शुल्क एक बार ही) ट्यूशन शुल्क एक बार ही अभिभावकों से वसूलेगा। वहीं नए नामांकन पर एडमिशन शुल्क भी अभिभावकों से लिए जाएंगे। ऐसे में कम आय वाले अभिभावकों को स्कूलों में पढ़ाना बेहद मुश्किल होगा। इस बार नामांकन शुल्क पिछले वर्ष की तुलना में सात फीसदी तक बढ़ा है। पिछले बार जहां 15 से 17 हजार तक नामांकन शुल्क के तौर पर लिए जाते थे, तो वहीं शैक्षणिक सत्र में स्कूलों में 1000 से 1500 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इसका सीधा असर अभिभावकों के पैकेट पर पड़ेगा। अप्रैल में सत्र शुरू होगा। संत माइकल्स, नोट्रेडेम, संत जेवियर्स, कार्मेल, समेत कई स्कूलों में एक ही सात मोटी अभिभावकों से आगे के महीने के लिए मोटी रकम एक ही बार वसूली जाएगी। मेरीवार्ड किंडर गार्टेन ने अपनी वेबसाइट पर एलकेजी में नामांकन के लिए सूचना जारी की है। यह स्कूल भी एक बार ही अप्रैल से लेकर जून महीने तक की शुल्क पहले ही ले लेगा।

डेवलपमेंट शुल्क, एस्टेब्लिसमेंट शुल्क समेत कई अन्य मद में मोटी रकम लेगा स्कूल : अभिभावकों पर स्कूल में केवल ट्यूशन शुल्क ही नहीं, बल्कि निजी स्कूल मनमाने ढंग से कई अन्य मदों भी अभिभावकों से राशि वसूलेगा। कहीं डेवलपमेंट शुल्क, एस्टेब्लिसमेंट शुल्क के नाम पर 6 हजार से 7 हजार की राशि स्कूल की ओर से वसूला जाएगा। तो कही स्मार्ट क्लास आदि के नाम पर अभिभावकों से पैसे लिये जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें