पुलिस लाइन बवाल मामले में जोनल आईजी ने सौंपी रिपोर्ट
पटना पुलिस लाइन में हुए बवाल मामले में जोनल आईजी ने पुलिस मुख्यालय को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। इस मामले में डीएसपी मो. मसेलहउद्दीन पर गाज गिरनी तय है। जांच के दौरान उनके कामकाज में कई खामियां उजागर...
पटना पुलिस लाइन में हुए बवाल मामले में जोनल आईजी ने पुलिस मुख्यालय को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। इस मामले में डीएसपी मो. मसेलहउद्दीन पर गाज गिरनी तय है। जांच के दौरान उनके कामकाज में कई खामियां उजागर हुई हैं। पुलिस मुख्यालय फिलहाल जोनल आईजी की जांच रिपोर्ट का अध्ययन कर रहा है। हालांकि इतना तय है कि पुलिस लाइन के डीएसपी को जल्द पद से हटाया जाएगा।
4 नवम्बर को हुआ था बवाल
पटना पुलिस लाइन में प्रशिक्षु महिला सिपाही की मौत के बाद सिपाहियों ने जमकर हंगामा किया था। लाइन के डीएसपी मसेलहउद्दीन के कार्यालय व घर में घुसकर तोड़फोड़ और मारपीट करने के साथ सिपाहियों ने पुलिस लाइन को अपने कब्जे में ले लिया था। कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई थी और अधिकारियों को भी खदेड़ दिया गया था।
जोनल आईजी को सौंपी गई थी जांच
पूरे मामले की जांच पटना के जोनल आईजी नैयर हसनैन खान को सौंपी गई थी। उन्हें दस बिंदुओं पर रिपोर्ट देने को कहा गया था। जोनल आईजी ने अपनी रिपोर्ट शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय को सौंप दी। फिलहाल पुलिस मुख्यालय रिपोर्ट का अध्ययन कर रहा है। सूत्रों के मुताबिक हंगामा के लिए प्रशिक्षु सिपाही तो जिम्मेदार हैं ही पुलिस लाइन की खामियां भी उजागर हुई हैं। डीएसपी मसेलहउद्दीन की कार्यशैली को लेकर भी कई बातें रिपोर्ट में हैं। वह पटना पुलिस लाइन में ही सार्जेंट और मेजर भी लम्बे समय तक रहे हैं। माना जा रहा है कि रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद पुलिस मुख्यालय डीएसपी के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा करेगा।
डीजीपी ने रिपोर्ट सौंपने की पुष्टि की
डीजीपी केएस द्विवेदी ने जोनल आईजी द्वारा रिपोर्ट सौंपने की पुष्टि की है। यह पूछने पर कि क्या डीएसपी मसेलहउद्दीन पर भी कार्रवाई होगी तो उन्होंने कहा कि उन्हें पुलिस लाइन से हटाया जाएगा। हालांकि रिपोर्ट के बारे में उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार किया।
175 सिपाही हो चुके हैं बर्खास्त
बवाल के बाद तत्काल प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए पटना के जोनल आईजी ने 167 प्रशिक्षु समेत 175 सिपाहियों को बर्खास्त कर दिया था। वहीं 23 पुलिसकर्मी निलंबित किए गए थे, जबकि 92 का पुलिस मुख्यालय ने जोन से बाहर तबादला किया है। इसके अलावा हंगामा और तोड़फोड़ को लेकर बुद्धा कॉलोनी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।