Hindi NewsBihar NewsPatna NewsRenovation of Hostels in Patna Universities and Colleges Announced

पटना के छात्रावासों की स्थिति आकलन के लिए कमेटी गठित

पटना शहर के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के सभी छात्रावासों का जीर्णोद्धार किया जाएगा। इसके लिए शिक्षा विभाग ने एक कमेटी गठित की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 21 फरवरी को इस घोषणा की थी। कमेटी...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSun, 23 Feb 2025 06:47 PM
share Share
Follow Us on
पटना के छात्रावासों की स्थिति आकलन के लिए कमेटी गठित

पटना शहर में अवस्थित विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के सभी छात्रावासों का चरणबद्ध तरीके से जीर्णोद्धार किया जाएगा। इसके लिए छात्रावासों के भवनों की स्थिति का आकलन करने के लिए शिक्षा विभाग ने कमेटी गठित कर दी है। मालूम हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 21 फरवरी को पटना जिले की प्रगति यात्रा के दौरान छात्रावासों के जीर्णोद्धार की घोषणा की थी। इसके आलोक में ही टीम गठित की गयी है। शिक्षा विभाग के सचिव अजय यादव की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है। पटना विवि और पाटलिपुत्र विवि के छात्र कल्याण संकायध्यक्ष, पटना के उप विकास आयुक्त, बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना निगम के अधीक्षण अभियंता, समाज कल्याण, एससीएसटी कल्याण और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के स्तर से नामित प्रतिनिधि तथा शिक्षा विभाग के उप निदेशक (उच्च शिक्षा) दीपक सिंह कमेटी के सदस्य बनाये गये हैं। यह कमेटी सभी छात्रावासों का स्थल निरीक्षण कर उनके जीर्णोद्धार-सुदृढ़ीकरण के लिए अपनी रिपोर्ट देगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें