विस अध्यक्ष ने किया विधान प्रबोधनी का विमोचन
विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने अपने कार्यालय में त्रैमासिक पत्रिका 'विधान प्रबोधनी' का विमोचन किया। यह पत्रिका विधायिका और संसदीय प्रणाली के विभिन्न पहलुओं को समाहित करती है। यह पाठकों के...
विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में विधान सभा की त्रैमासिक पत्रिका विधान प्रबोधनी का विमोचन किया। उन्होंने कहा कि यह पत्रिका विधायिका से जुड़े विभिन्न पहलुओं और संसदीय प्रणाली से जुड़ी कई सारगर्भित आयामों को अपने में समेटे हुई है। यह संसदीय प्रणाली तथा विधायी कार्यों में रुचि रखने वाले पाठकों के ज्ञानवर्धन में सहायक साबित होगी। इसके माध्यम से स्व. सुशील कुमार मोदी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्य पर भी प्रकाश डाला गया है। इस अवसर पर विधानसभा की प्रभारी सचिव ख्याति सिंह, निदेशक राजीव कुमार, संयुक्त निदेशक संजय कुमार सिंह मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।