Hindi Newsबिहार न्यूज़पटनाRBI Holds 72nd Meeting of Empowered Committee for Regional Rural Banks in Bihar

वित्तीय मापदंडों में बैंक करे सुधार : सुजीत कुमार

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पटना में बिहार राज्य के क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की सशक्त समिति की 72वीं बैठक आयोजित की। बैठक में ग्रामीण बैंकों की भूमिका, वित्तीय सुधार, धोखाधड़ी कम करने के उपाय,...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाFri, 25 Oct 2024 08:39 PM
share Share

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई), पटना के बैनर तले शुक्रवार को बिहार राज्य के क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की सशक्त समिति (ईसी-आरआरबी) की 72वीं बैठक हुई। अध्यक्षता आरबीआई के क्षेत्रीय निदेशक सुजीत कुमार अरविंद ने की। आरबीआई के क्षेत्रीय निदेशक ने बिहार की अर्थव्यवस्था और विशेष रूप से ग्रामीण इलाकों के विकास में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की ओर से निभाई जा रही भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने व्यवहारिक लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए बैंक के वित्तीय मापदंडों में सुधार की आवश्यकता पर भी बल दिया। बैंकों को अपने आंतरिक नियंत्रण तंत्र को मजबूत करने और धोखाधड़ी को कम करने के लिए एक्सेप्शन रिपोर्टिंग सिस्टम स्थापित करने के बारे में निर्देश दिया। इसके अलावा एनपीए और प्रमाणपत्र मामलों के समाधान के संबंध में प्रगति के साथ बैंक खातों की मोबाइल और आधार सीडिंग की स्थिति की भी समीक्षा की गई। बैठक में ग्रामीण बैंकों के कामकाज के संबंध में नाबार्ड, राज्य सरकार और प्रायोजक बैंकों से मिली जानकारी पर भी चर्चा की गई। बैठक में नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक विनय कुमार सिन्हा, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष सोहेल अहमद और दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष आशुतोष कुमार झा के अलावा आरआरबी व प्रायोजक बैंकों सहित बैंकिंग क्षेत्र के कई अन्य सदस्य तथा राज्य सरकार और जीविका के प्रतिनिधि भी इस बैठक में शामिल हुए। बैठक का संचालन आरबीआई महाप्रबंधक प्रभात कुमार और उप महाप्रबंधक रंजीता चौधरी ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें