Hindi Newsबिहार न्यूज़पटनाRapidly spreading corona in Danapur Phulwari Shastri Nagar Rupaspur

दानापुर, फुलवारी, शास्त्री नगर, रुपसपुर में तेजी से फैल रहा कोरोना

पटना के शहरी क्षेत्रों में कोरोना का रूप भयावह होते जा रहा है। इसके अलावा फुलवारी और दानापुर प्रखंड में संक्रमण तेजी से फैल रहा है। जिले में एक सौ...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSat, 3 April 2021 03:00 AM
share Share

पटना के शहरी क्षेत्रों में कोरोना का रूप भयावह होते जा रहा है। इसके अलावा फुलवारी और दानापुर प्रखंड में संक्रमण तेजी से फैल रहा है। जिले में एक सौ चार दिन बाद शुक्रवार को कोरोना के सर्वाधिक केस पाए गए हैं। इससे पहले 19 दिसंबर 2020 को जिला में 288 संक्रमित पाये गए थे। उसके बाद 23 दिसंबर को 281 मिले थे। तब से लेकर अब तक शुक्रवार यानी दो अप्रैल को सर्वाधिक 287 मरीज मिले हैं।

इस तरह पटना जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 958 हो गई है। इसमें पटना शहरी में सक्रिय मरीज 789 हैं। जिले में अब तक कुल 54 हजार 419 संक्रमित मिल जा चुके हैं। इसमें 52 हजार 997 लोग ठीक भी हो चुके हैं। पटना शहरी क्षेत्र के अलावा फुलवारीशरीफ प्रखंड में 48, दानापुर प्रखंड में 39, बाढ़ में 19, संपतचक में 14, पुनपुन में आठ, पालीगंज में 7, मसौढ़ी और बिहटा में 4 - 4 संक्रमित पाए गए हैं। इसी प्रकार बेलछी प्रखंड में 3, नौबतपुर प्रखंड में तीन संक्रमित पाए गए हैं।

पटना सिविल सर्जन डॉ. विभा कुमारी सिंह ने बताया कि पटना शहर के करीब करीब सभी इलाके से कोरोना के नये केस मिलने लगे हैं। लोगों को चाहिए कि वो सजग रहें और मास्क जरूर पहनें और जांच कराएं। गर्दनीबाग, पाटलिपुत्र, कंकड़बाग, राजीव नगर, पत्रकार नगर, कदमकुआं, मंदिरी, राजेन्द्र नगर, बोरिंग रोड, खगौल, दानापुर आदि सभी जगह से संक्रमित मिलने शुरू हो गए हैं। शुरू में मुम्बई, पुणे, केरल और हरियाणा से लोग आए थे। पटना एयरपोर्ट पर जांच करायी जा रही है, लेकिन शहर में और भी रास्ते से लोग आ रहे हैं। ऐसे में लोगों को चाहिए कि वे अपनी जांच कराएं और सूचना दें।

शहरी क्षेत्र के 13 इलाके ज्यादा प्रभावित

पटना शहरी क्षेत्र में 13 ऐसे इलाके हैं जो सबसे अधिक प्रभावित हैं। इसमें सबसे अधिक रूपसपुर में 30, शास्त्री नगर में 30, कंकड़बाग में 23, कदमकुआं में 22, अगमकुआं में 20, फुलवारी शरीफ में 19, बुद्धा कॉलोनी में 17, पत्रकारनगर में 14, पाटलिपुत्र में 14, दानापुर में 13, राजीव नगर में 13, एसके पुरी में 13 और सुल्तानगंज में 13 मरीज हैं।

पीएमसीएच के चार डॉक्टर संक्रमित

पीएमसीएच में चार डॉक्टर समेत 48 नये संक्रमित मिले हैं। इसमें से ज्यादातर पटना शहर के हैं। आरटीपीसीआर से 1900 लोगों की जांच की गई, जिसमें से 38 लोग संक्रमित मिले हैं। वहीं एंटीजन किट से 88 लोगों की जांच की गई, जिसमें 10 संक्रमित मिले हैं। अस्पताल के कोविड वार्ड में अभी 10 लोग भर्ती हैं। पटना एम्स में शुक्रवार को कोरोना से संक्रमित 26 लोग भर्ती हुए हैं। वहीं, पांच लोगों को कोविड वार्ड से छुट्टी दी गई हैं। अभी अस्पताल में भर्ती होकर 89 लोग इलाज करा रहे हैं।

जिले में कुल सक्रिय मरीज :

क्षेत्र - सक्रिय मरीज

पटना शहरी क्षेत्र - 789

फुलवारी शरीफ - 48

दानापुर 39

बाढ़ 19

संपतचक 14

पुनपुन 8

पालीगंज 7

धनरुआ 7

मसौढ़ी 4

बिहटा 4

बेलछी 3

नौबतपुर 3

बख्तियारपुर 3

दनियावां 2

मनेर 2

मोकामा 2

बिक्रम 1

दुल्हिनबाजार 1

फतुहा 1

खुसरूपर 1

कुल - 958

शहरी क्षेत्र के प्रभावित इलाके :

रूपसपुर 30

शास्त्री नगर 30

कंकड़बाग 23

कदमकुआं 22

अगमकुआं 20

फुलवारी शहरी क्षेत्र 19

बुद्धा कॉलोनी 17

पत्रकारनगर 14

पाटलिपुत्र 14

दानापुर शहरी क्षेत्र 13

राजीव नगर 13

एसके पुरी 13

सुल्तानगंज13

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें