Hindi Newsबिहार न्यूज़पटनाRanjit Kumar Verma Appointed as Member of UGC Standing Committee to Enhance Higher Education

यूजीसी की स्थायी समिति के सदस्य बने रणजीत वर्मा

इंडियन काउंसिल ऑफ केमिस्ट्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. रणजीत कुमार वर्मा को यूजीसी की स्थायी समिति का सदस्य बनाया गया है। यह समिति महाविद्यालयों की स्वायत्तता और शैक्षिक गुणवत्ता पर विचार करती है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSat, 9 Nov 2024 05:22 PM
share Share

इंडियन काउंसिल ऑफ केमिस्ट्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुंगेर विवि के पूर्व कुलपति प्रो. रणजीत कुमार वर्मा को विवि अनुदान आयोग (यूजीसी) की स्थायी समिति का सदस्य बनाया गया है। समिति महाविद्यालयों की स्वायत्तता के प्रस्तावों पर विचार करती है। महाविद्यालयों के शैक्षिक गुणवत्ता पर भी नियंत्रण रखती है। माना जा रहा है कि प्रो. वर्मा को यूजीसी की स्थायी समिति के सदस्य बनने से देश में नयी शिक्षा नीति के कार्यान्वयन को बल मिलेगा। बोधगया स्थित मगध विवि में रसायन शास्त्र के पूर्व प्रोफेसर और पटना विवि के पूर्व प्रतिकुलपति रहे प्रो. वर्मा को देश में संबद्ध कॉलेजों की व्यवस्था और उच्च शिक्षा के विकास के लिए विशेषज्ञ माना जाता है। उन्होंने मगध विवि के सीसीडीसी के पद पर रहते हुए मगध विवि की कई विकास परियोजनाओं को यूजीसी से स्वीकृति दिलायी थी। उनके संयोजन में बिहार के 300 कॉलेजों को 11वें पंचवर्षीय योजना में 302 करोड़ के अनुदान को यूजीसी ने स्वीकृति दी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें