Hindi NewsBihar NewsPatna NewsRamkripal Yadav Welcomes Expansion of JP Ganga Path to Koilwar

जेपी गंगा पथ का विस्तार से सफर होगा आसान : रामकृपाल

पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने जेपी गंगा पथ को कोईलवर तक विस्तारित करने के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इससे पटना से कोईलवर तक यात्रा सरल होगी और मनेर तथा बिहटा का विकास होगा। यह सड़क...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSat, 22 Feb 2025 09:04 PM
share Share
Follow Us on
जेपी गंगा पथ का विस्तार से सफर होगा आसान : रामकृपाल

पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने जेपी गंगा पथ का कोईलवर तक विस्तार किए जाने का स्वागत किया है। शनिवार को जारी बयान में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस निर्णय से लोगों का सफर पटना से कोईलवर तक आसान हो जाएगा। भाजपा नेता ने कहा कि फरवरी 2023 में समाधान यात्रा के दौरान हमने मुख्यमंत्री के समक्ष ध्यान आकृष्ट कराया था। सीएम ने गंगा पथ का विस्तार कर मनेर और बिहटा की जनता पर असीम कृपा की है। इस सड़क के विस्तार होने से मनेर और बिहटा का अभूतपूर्व विकास होगा। गंगा पथ के कोईलवर तक विस्तार होने पर आरा के तरफ से आने वाले लोगों को उत्तर बिहार जाने के लिए एक वैकल्पिक और सुगम मार्ग मिल जाएगा। पटना शहर पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा। गंगा पथ, बिहटा दानापुर एलिवेटेड रोड, पटना सरमेरा पथ पटना के लिए आउटर रिंग रोड की तरह हो जाएगा। राज्य सरकार के प्रति आभार प्रकट करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि पाटलिपुत्र की तरफ से धन्यवाद। छितनावां से दानापुर कैंट रोड के उद्घाटन से दानापुर कैंट को बाइपास रोड मिल गया है। अब दानापुर कैंट में जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी। दानापुर-बिहटा एलिवेटेड पथ, अनीसाबाद एम्स एलिवेटेड सड़क के निर्माण से विस्तारित पटना को जाम से मुक्ति मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें