Hindi NewsBihar NewsPatna NewsRally for Backward Classes Organized at Miller High School on March 9

अत्यंत पिछड़ा वर्ग का सम्मेलन नौ मार्च को : भीम सिंह

नौ मार्च को मिलर हाईस्कूल में अत्यंत पिछड़ा वर्ग हुंकार सम्मेलन का आयोजन होगा। भाजपा सांसद डॉ. भीम सिंह ने बैठक में बताया कि यह सम्मेलन राजनीतिक गोलबंदी के उद्देश्य से है। 15 सूत्री मांगें सरकार को...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSun, 23 Feb 2025 07:30 PM
share Share
Follow Us on
अत्यंत पिछड़ा वर्ग का सम्मेलन नौ मार्च को : भीम सिंह

नौ मार्च को मिलर हाईस्कूल में अत्यंत पिछड़ा वर्ग हुंकार सम्मेलन का आयोजन किया गया है। सम्मेलन की तैयारियों को लेकर रविवार को बीआईए के सभागार में भाजपा सांसद डॉ. भीम सिंह ने बैठक की। भाजपा सांसद ने कहा कि सम्मेलन का आयोजन अत्यंत पिछड़ी जातियों की राजनीतिक गोलबंदी के उद्देश्य से किया गया है। मौके पर 15 सूत्री मांग सरकार को प्रस्तुत किया जाएगा। हुंकार सम्मेलन को लेकर लोगों में गजब का उत्साह है। रविवार को हुई बैठक में 33 जिलों के लोग शामिल हुए। सबों के प्रतिवेदन के आधार पर यह स्पष्ट हो जाता है कि सम्मेलन में 15 से 20 हजार लोग अवश्य शामिल होंगे। हुंकार सम्मेलन का उद्घाटन प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल करेंगे। राज्य के दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा सम्मेलन के मुख्य अतिथि होंगे। जबकि केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, विधानसभा के अध्यक्ष नंद किशोर यादव, सांसद राधामोहन सिंह, डॉ. संजय जायसवाल, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय इसके विशिष्ट अतिथि होंगे। बीआईए में हुई बैठक में रामबहादुर चौधरी, सुभाष प्रसाद, सुंदर सहनी, जीत कुमार, डॉ. एसके प्रजापति, जेपी चौधरी, अभिनंदन मंडल, संदीप शर्मा आदि शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें