Hindi NewsBihar NewsPatna NewsRailway Operations Disrupted Train Cancellations and Delays Due to Prayagraj Junction Upgrade

दानापुर-पुणे समेत 12 ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव, तीन रद्द

पंडित दीन दयाल उपाध्याय-प्रयागराज जंक्शन के बीच तीसरी लाईन परियोजना के चलते कई ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया गया है। कई ट्रेनें रद्द की गई हैं और कुछ को पुनर्निर्धारित किया गया है। यात्रियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाMon, 9 Dec 2024 08:34 PM
share Share
Follow Us on

पंडित दीन दयाल उपाध्याय-प्रयागराज जंक्शन के बीच तीसरी लाईन परियोजना पर तेजी से काम चल रहा है। इस रेलखंड के करछना स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण दानापुर-पुणे एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है, जबकि तीन ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। ये ट्रेनें की गईं रद्द

- 16 दिसंबर तक गाड़ी संख्या 13309/13310 चोपन-प्रयागराज जंक्शन एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा।

- 14 दिसंबर को गाड़ी संख्या 04193/04194 सूबेदारगंज-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन मेमू स्पेशल का परिचालन रद्द रहेगा।

- 14 दिसंबर को गाड़ी संख्या 03333/03334 सूबेदारगंज-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन मेमू स्पेशल का परिचालन रद्द रहेगा।

पुनर्निर्धारित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें

- 14 दिसंबर को दानापुर से खुलने वाली 01482 दानापुर-पुणे एक्सप्रेस स्पेशल दानापुर से अपने निर्धारित समय 06.30 बजे के बदले 180 मिनट विलंब से 09.30 बजे पुणे के लिए प्रस्थान करेगी।

- 13 दिसंबर को हावड़ा से खुलने वाली 12321 हावड़ा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल एक्सप्रेस हावड़ा से 240 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।

- 14 दिसंबर को पटना से खुलने वाली 17609 पटना-पूर्णा जंक्शन एक्सप्रेस पटना से अपने निर्धारित समय 07.00 बजे के बदले 180 मिनट विलंब से 10.00 बजे पूर्णा जंक्शन के लिए प्रस्थान करेगी.

- 14 दिसंबर को पाटलिपुत्र से खुलने वाली 12142 पाटलिपुत्र-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस पाटलिपुत्र से अपने निर्धारित समय 11.05 बजे के बदले 60 मिनट विलंब से 12.05 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए प्रस्थान करेगी।

बदले रास्ते से चलायी जाने वाली ट्रेनें

- 13 दिसंबर को कोलकाता से खुलने वाली 12496 कोलकाता-बीकानेर साप्ताहिक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जंक्शन के रास्ते चलायी जायेगी।

- 13 दिसंबर को सियालदह से खुलने वाली 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जंक्शन के रास्ते चलायी जायेगी।

- 13 दिसंबर को कामाख्या से खुलने वाली 12505 कामाख्या-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जंक्शन के रास्ते चलायी जायेगी।

- 14 दिसंबर को आनंद विहार टर्मिनल से खुलने वाली 12506 आनंद विहार टर्मिनल-कामाख्या एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया प्रयागराज जंक्शन-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते चलायी जायेगी।

- 14 दिसंबर को आनंद विहार टर्मिनल से खुलने वाली 05220 आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया प्रयागराज जंक्शन-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते चलायी जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें