Hindi Newsबिहार न्यूज़पटनाRahul was growing close to Deepak s girlfriend he was killed by gurge

सरगना दीपक की प्रेमिका से नजदीकी बढ़ा रहा था राहुल, गुर्गों ने मार डाला

पटना सिटी के खाजेकलां के राहुल उर्फ जैकर हत्याकांड में नया मोड़ आया है। अब तक की पुलिसिया तफ्तीश में यह बात सामने आ रही है कि राहुल के गैंग के अपराधियों ने ही नौ गोलियां दाग उसकी हत्या कर दी। उन्हें...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाFri, 22 Nov 2019 06:00 PM
share Share

पटना सिटी के खाजेकलां के राहुल उर्फ जैकर हत्याकांड में नया मोड़ आया है। अब तक की पुलिसिया तफ्तीश में यह बात सामने आ रही है कि राहुल के गैंग के अपराधियों ने ही नौ गोलियां दाग उसकी हत्या कर दी। उन्हें शक था कि सरगना दीपक की प्रेमिका से करीबी बढ़ाने के लिए राहुल ने ही साजिश के तहत सरगना की हत्या करा दी।

लिहाजा उसके अंतिम संस्कार में राहुल को देखकर गुर्गों ने वहीं पर हत्या की साजिश रच डाली। इसके बाद एक-एक कर नौ गोलियां दाग राहुल की हत्या कर दी गयी। राहुल को भी इस बात की जानकारी थी कि दीपक की हत्या के बाद उस पर गंभीर आरोप लग रहे हैं। पुलिस सूत्रों की मानें तो राहुल को घाट पर जाने से उसके करीबियों ने रोका भी था, लेकिन वह खुद को निर्दोष दिखाने के लिए दीपक के अंतिम संस्कार में चला गया।

अपराधियों की तलाश में हो रही छापेमारी

राहुल की हत्या के मामले में पुलिस के हाथ अपराधियों के नाम लग चुके हैं। उनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है। एसपी सिटी पूर्वी जितेंद्र कुमार ने बताया कि पटना सिटी में होने वाली लूटपाट की घटनाओं में दीपक का गैंग सक्रिय था। राहुल उसका खासमखास था। बाइक पर घूमने के दौरान अमूमन दीपक गाड़ी चलाता था, लेकिन बीते बुधवार की रोज बाइक राहुल चला रहा था तभी दीपक की गोली मारकर हत्या की गयी। इस कारण दीपक के गैंग के अन्य सदस्यों का शक राहुल की ओर गया। वह दीपक की गर्लफ्रेंड से भी बात किया करता था।

सूरज हत्याकांड में पुलिस को थी राहुल की तलाश

अपराधियों की गोली से मारे गये राहुल की तलाश मेहंदीगंज के सूरज गोप हत्याकांड में पुलिस को थी। कई दिनों से पुलिस राहुल की तलाश में जुटी हुई थी। पूर्व में हुए लूट के केस में वह चार्जशीटेड था।

घटना पर एक नजर

सोमवार की रात अगमकुआं आरओबी पर हुई दीपक की हत्या के बाद बुधवार को उसके अंतिम संस्कार में राहुल गया था। खाजेकलां घाट से निकलते वक्त अपराधियों ने अशोक चक्रगली के रहने वाले राहुल के सिर में नाइन एमएम की नौ गोलियां उतार दीं। मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी भाग निकले।

दीपक और राहुल हत्याकांड में केस दर्ज

दीपक और राहुल हत्याकांड में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। खाजेकलां में हुई राहुल की हत्या के मामले में उसके भाई प्रीतम के बयान पर अज्ञात अपराधियों पर, जबकि दीपक की हत्या में अगमकुआं थाने में दो नामजद पर एफआईआर दर्ज की गयी है।

राहुल आपराधिक प्रवृति का था। प्रथमदृष्टया उसकी हत्या में उसी के गैंग के सदस्यों का नाम सामने आ रहा है। पुलिस शूटरों की तलाश में छापेमारी कर रही है। जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।

- जितेंद्र कुमार, एसपी सिटी, पूर्वी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें