Hindi NewsBihar NewsPatna NewsProblems increase due to bad lighting on the roads

सड़कों की लाईट खराब होने से परेशानी बढ़ी

पटना। वरीय संवाददाता राजधानी के कई प्रमुख इलाके में स्ट्रीट लाइट के खराब होने...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाFri, 5 March 2021 05:30 PM
share Share
Follow Us on

पटना। वरीय संवाददाता

राजधानी के कई प्रमुख इलाके में स्ट्रीट लाइट के खराब होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। कंकड़बाग, बोरिंग रोड, पाटलिपुत्र समेत मीठापुर बस स्टैंड रोड और सचिवालय कॉलोनी के जलेश्वर मंदिर पथ समेत कई इलाके में बंद पड़ी लाईट अंधेरे को बढ़ा दे रही हैं। शाम होते ही इन इलाके में अंधेरे का आलम छा जाता है, वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार कंप्लेन के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही।

गुरुवार की रात के 12 बजे हैं। जक्कनपुर थाना से पश्चिम किनारे की सड़क में घुसते ही अंधेरे का आलम दिखता है। करीब डेढ़ किमी की दूरी तक सड़क में लगी लाईट खराब है। रेलवे गुमटी के पास लाईट जरूर जल रही है, लेकिन नाकाफी है। वहीं, पुल के नीचे होते पूरब किनारे मुख्य सड़क तक की लाईटें खराब होने से लोगों को आने जाने में परेशानी है। ऐसा तब है जबकि इस सड़क से शाम से लेकर भोर के समय तक हजारों लोग आते जाते हैं। बस स्टैंड का रास्ता होने के कारण पांच सौ से अधिक ऑटो व हजारों चार पहिया वाहन वाले इसी रास्ते आते जाते हैं। सभी सड़क के अंधेरे में सहमे हुए आने जाने को विवश हैं। यही हाल कंकड़बाग के पथ संख्या दो में शालीमार मोड़ से लोहिया पार्क के आगे तक दोनों किनारे की लाईट महीनों से खराब है। कंकड़बाग इलाके में जलेश्वर मंदिर के पास की सड़क में लगी लाईट खराब हैं। केंद्रीय विद्यालय संगठन से लेकर आसपास सड़क की लाईट पिछले छह महीने से खराब हैं। वहीं, चिरैयाटांड पुल पर लगी स्ट्रीट लाईट भी कई जगह खराब हैं। इसके अलावा दूसरे इलाके में भी स्ट्रीट लाईट खराब होने से लोगों को रात में आने जाने में भय लगने लगा है। इन सड़कों से अक्सर रात के समय में भी हजारों लोगों का आना जाना है। रात के समय राहगीरों को निकलने में दिक्कतें आती हैं तो वाहन चालक भी कई बार लूट व छिनतई के शिकार हो जाते हैं। गलियों एवं मोहल्लों में अराजक तत्व के लोगों का आना-जाना लगा रहता है, जिससे महिलाएं रात के समय निकलने में असहज महसूस करती हैं। वहीं, कुत्तों के काटने का डर भी बना रहता है।

नगर निगम का उदासीन रवैया

शहर के लोग सड़कों पर स्ट्रीट लाइट लगाने व इसके मेंटेनेंस की जिम्मेवारी नगर निगम को है। नगर निगम ने स्ट्रीट लाईट को दुरुस्त कराने की जिम्मेवारी के लिए अलग से सेक्शन बनाया है, लेकिन निगम की बेरूखी से स्ट्रीट लाईट बंद होने से अंधेरे में आने जाने को मजबूर हो गए हैं। स्ट्रीट लाइटों की समस्या से तंग लोग नगर निगम के अधिकारियों को लगातार अवगत कराते हैं, लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। हद तो यह है कि निगम क्षेत्र के कई वीआईपी इलाके की स्ट्रीट लाईट महीनों से खराब होने के बाद भी दुरुस्त नहीं हो पा रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें