Hindi NewsBihar NewsPatna NewsPrashant Kishore Promises Land Reforms in Bihar Within Three Years

सत्ता में आने के बाद तीन वर्षों के अंदर भूमि सुधार लागू करेंगे : पीके

जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि सत्ता में आने के तीन वर्षों के भीतर भूमि सुधार लागू किए जाएंगे। बिहार में 60% लोग भूमिहीन हैं और भूमि के लाभ के लिए उन्हें लूटा जा रहा है। उन्होंने समतामूलक...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाThu, 20 Feb 2025 08:10 PM
share Share
Follow Us on
सत्ता में आने के बाद तीन वर्षों के अंदर भूमि सुधार लागू करेंगे : पीके

जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा है कि सत्ता में आने के बाद तीन वर्षों के अंदर भूमि सुधार लागू करेंगे। वे गुरुवार को पटना स्थित पार्टी के आश्रम में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कहा कि अभी सिर्फ 8 जातियों के पास दो तिहाई जमीन है। बिहार में 100 में से 60 भूमिहीन है। अभी जिनके पास जमीन है, उन्हें भी इसका कोई लाभ नहीं मिल रहा है, क्योंकि सीओ-बीडीओ सर्वे के नाम पर उन्हें लूट रहे हैं। इसी बिहार में विनोबा जी के अनुरोध पर बड़ी संख्या में लोगों ने जमीन दान दी, लेकिन यह जमीन किसे मिली, यह कोई नहीं जानता। पीके ने कहा कि पिछले 35 सालों से नेताओं ने सामाजिक न्याय के नाम पर सिर्फ जनता को लूटा है। उन्होंने समतामूलक समाज बनाने के लिए जन सुराज के 5 मंत्रों की जानकारी दी। कहा कि भूमिहीनों को जमीन, सबको समान शिक्षा और रोजगार के लिए पूंजी की उपलब्धता से ही समतामूलक समाज का निर्माण हो सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें