Hindi NewsBihar NewsPatna NewsPrashant Kishor s Hunger Strike Camp Halted by Administration at Marine Drive

गंगा पथ के बगल में अनशन करना चाहते थे प्रशांत, प्रशासन ने रोका

मरीन ड्राइव के पास प्रशांत किशोर के अनशन स्थल को प्रशासन ने रोका। प्रशासन ने बताया कि यह सरकारी जमीन है और बिना अनुमति कोई आयोजन नहीं किया जा सकता। प्रशांत किशोर को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद अनशन...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाMon, 13 Jan 2025 05:59 PM
share Share
Follow Us on

मरीन ड्राइव के किनारे कुर्जी के पास जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के अमरण अनशन को लेकर पिछले 24 घंटे से कैंप सह अनशन स्थल बनाने का काम चल रहा था, लेकिन रविवार को प्रशासन ने इसपर लोक लगा दी। जिला प्रशासन की ओर से पार्टी को सरकारी जमीन होने की जानकारी देकर आयोजन नहीं करने की जानकारी दी गई। हालांकि प्रशासन की ओर से कोई लिखित जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच बगैर अनुमति के किसी प्रकार के आयोजन नहीं कराने को कहा है। इसके बाद पार्टी नेताओं ने कैंप बनाने का काम रोक दिया है। शनिवार शाम को ही कुर्जी के पास कैंप स्थल बनाने के लिए टेंट शामियाना गिरा दिया गया था। जेसीबी से स्थल को समतल किया गया। रोलर चलाकर चिकना किया गया। पार्टी नेताओं का कहना था कि गांधी मैदान से हटाए जाने के बाद एक ऐसे स्थल का चयन किया गया जहां से अनशन के कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जा सके। इसी सिलसिले में मरीन ड्राइव का चयन किया गया था। बता दें कि इस इलाके में खेती करने वाले किसानों ने अपनी भूमि होने का दावा किया था। इस मामले में 2023 में सीओ के स्तर से कई किसानों को नोटिस भी जारी किया गया था।

अस्पताल से प्रशांत किशोर को मिली छुट्टी

पिछले पांच दिनों से प्रशांत किशोर कंकड़बाग स्थित मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती थे। सुधार होने के बाद उन्हें शनिवार की देर शाम डिस्चार्ज कर दिया गया। वहां से वे शेखपुरा स्थित पार्टी के कार्यालय चले गए हैं। पार्टी कार्यालय से वे मरीज ड्राइव स्थित अनशन स्थल पर जाने वाले थे। प्रशासन की ओर से पार्टी के नेताओं को यह जानकारी दी गई कि सरकारी स्थल है और वहां बगैर अनुमति अनशन नहीं किया जा सकता है। इसके बाद वहां का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है।

गायत्री महायज्ञ के समय भी प्रशासन ने किया था नोटिस

कुर्जी के जिस स्थल पर जन सुराज पार्टी के द्वारा कैंप या अनशन स्थल बनाया जा रहा है यहां पिछले साल मई में गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया था। उस समय भी प्रशासन की ओर से महायज्ञ के आयोजकों को नोटिस जारी हुआ था। तीन दिवसीय महायज्ञ में देश विदेश से काफी संख्या में श्रद्धालु आए हुए थे।

कोट-

कुर्जी के पास मरीन ड्राइव के बगल में जन सुराज पार्टी द्वारा अनशन स्थल बनाया जा रहा था। यह सरकारी जमीन है। इस पर किसी प्रकार के कार्यक्रम की अनुमति जरूरी है।

- गौरव कुमार, एसडीएम, पटना सदर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें